सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-सवांददाता ब्यूरो चीफ
बीकानेर गौशाला संघ एवं पशुपालन विभाग द्वारा क्षेत्र के गौशाला संचालकों के सामने आ रही समस्याओं के समाधान संबधी नियमों एवं जानकारियां देने के लिए रविवार को तहसील स्तरीय गौशाला संचालक प्रशिक्षण एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्र के गांव बाना की श्री बांके बिहारी लाल गौशाला समिति द्वारा आयोजित इस शिविर में श्रीडूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र की 60 गौशालाओं के संचालकों पदाधिकारियों ने भाग लिया,बीकानेर गोशाला संघ के जिलाध्यक्ष सुरजमाल सिंह नीमराना,गोपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉक्टर कुलदीप चौधरी,डॉक्टर लालचंद शर्मा,संघ के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी अपने विचार व्यक्त किया। व गोपालन पशु विभाग के अधिकारी गोपाल सिंह नाथावत ने गौशाला संचालक सचिव को टैग रजिस्टर उपस्थिति रजिस्टर चारा पशु आहार रजिस्टर एवं समय-समय पर विभाग के दिए निर्दशों की पालना सुनिश्चित करने को कहा इसके अलाव उन्होंने गौशाला संचालको से गौवंश की स्थिति के बारे में जानकारी ली की गौशाला में कितने गोवंश है,गौशाला में प्रवेश परिक्रिया की जानकारी ली इस दौरान बाडेला की गौशाला,झँझेऊ ,लखासर ठुकरियासर श्री गोपाल गौशाला दुलचासर के सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने गोपालन पशु विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया। बाना के सरपंच रामरख बाना ने पूरे तहसील क्षेत्र के गांवों से आए गौशाला संचालकों का अभिनदंन करते हुए गौसेवा को सर्वोच्च सेवा बताई। कार्यक्रम का संयोजन मास्टर प्रभुराम बाना ने किया एवं बांके बिहारीलाल गौशाला के अध्यक्ष फुसाराम बाना, सचिव मांगीलाल बाना, कोषाध्यक्ष संगराम बाना ने सभी का आभार जताया।