सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
सामाजिक अंकेक्षण कार्मिक संघ राजस्थान की प्री-कैबिनेट मीटिंग एवं जनरल इलेक्शन रविवार को अभिनंदन सामुदायिक केंद्र सुभाष नगर जयपुर में आयोजित हुआ। इस मौके पर संगठन की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से निर्विरोध गठन किया गया। बाबूलाल गर्ग ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण कार्मिक संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से नरेंद्र कुमार जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश पारीक,प्रदेश सचिव अभिषेक सिसोदिया प्रदेश महामंत्री पूनम वर्मा,प्रदेश कोषाध्यक्ष तनुज मित्तल,मीडिया प्रभारी गणपत बैरवा शहजाद सदस्य कपिलराज पुरोहित एवं संगठन के संरक्षक इकबालुद्दीन राकेश भार्गव,सबा हाशमी,सोनिया साहू,विक्रम सिंह,विजेंद्र कुमार मोहम्मद अली,अब्दुल हमीद को मनोनीत किया। संगठन की कार्यकारिणी के सदस्य मनोनीत करने के पश्चात सभी सामाजिक अंकेक्षण कार्मिकों ने पदाधिकारियों दुपट्टा व साफा पहनाकर उनका स्वागत किया गया।। तथा मुंह मीठा करवाकर शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने महत्वपूर्ण पद और इतना बड़ा दायित्व देने के लिए सभी संसाधन व्यक्ति कार्मिकों का हृदय की गहराइयों से लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि यह पद नहीं एक बहुत बड़ा दायित्व है और व्यक्ति जो दायित्व पर खरा उतरता है,उसी से संगठन का भविष्य तय होता है। आपके द्वारा जितनी भी आकांक्षाएं, उम्मीदें इस संगठन से हैं, मैं वादा करता हूं कि अध्यक्ष के तौर पर मैं आपकी बात सुनूंगा और पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए सभी संसाधन व्यक्तियों और राजस्थान भर के सामाजिक अंकेक्षण की बेहतरी के लिए सभी वास्तविक मुद्दों को कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों के साथ मिलकर हल करवाने का प्रयास करूंगा। वही संगठन के सचिव अभिषेक सिसोदिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन का उद्देश्य ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सामाजिक अंकेक्षण कार्य में विभागीय स्तर पर मिलकर कार्य करते हुए राजस्थान को प्रथम स्थान पर लाना है। इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष,महामंत्री,संरक्षक सहित सभी पदाधिकारी ने अपने-अपने विचार व्यक्त करने के साथ अपने पद की गरिमा और निष्ठा बनाए रखने के साथ समर्पित भाव से कार्य करने की बात कही। संगठन के चुनाव संपन्न होने के बाद राजस्थान के सभी जिलों के ब्लॉकों से संसाधन व्यक्तियों के द्वारा पदाधिकारियों को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया।