Advertisement

दुसारणा द्वारकाधीश गौशाला में कथा के चौथे दिन साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती दीदी ने दान की महिमा बताई, प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का करवाया संकल्प, भामशाहों ने बढ़-चढ़कर की घोषणाएं देखें फ़ोटो सहित खबर

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-सवांददाता ब्यूरो चीफ

दुसारणा की श्रीद्वारकाधीश गौशाला में संगीतमय गौकथा के भव्य आयोजन में चौथे दिन कथा वाचन करते हुए साध्वी श्रद्धागोपाल सरस्वती दीदी ने सभी ग्रामवासियों को दैनिक जीवन में प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना भी गौसेवा है। साध्वी ने प्लास्टिक के कारण पर्यावरण को हो रहें नुकसान और इसी के कारण प्राण गवां रहे गौवंश के बारे में करूण वर्णन किया। पांडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का संकल्प लिया। साध्वी ने कलयुग में दान की महिमा बताते हुए कहा कि सतयुग में तप का,त्रेतायुग में जप का,द्वापर में यज्ञ का और कलयुग में दान की महिमा का वर्णन है। उन्होंने गौदान का महत्व बताते हुए कहा कि जो गऊ दान नही कर सकता उन्हें गोमाता के के लिए दान देना चाहिए दीदी ने कहा कि सभी को अपने अपने क्षेत्र की गौशालाओं में धान,चारा,गुड़,खल चूरी जो भी बन पड़े दान गौसेवा में देने की बात कही। साध्वी ने महाभारत के अश्वथामा प्रसंग का उल्लेख करते हुए चोटी व तिलक धारन करने की प्रेरणा दी। साध्वी ने घर में पूजन हो या हवन पूजन में सदैव देशी गाय के घी का प्रयोग करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन श्रीकरणी गौशाला कोटासर के अगरसिंह पड़िहार ने किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को महंत विमर्शानंद महाराज कथा में आएंगे व उनका प्रवचन पाथेय भी श्रद्धालुओं को मिलेगा। रविवार आएस-पास के गांवो से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और कथा श्रवण का लाभ लिया।

दानदाताओं ने बढ़ चढ़ कर घोषणाएं की, अतिथियों का सम्मान किया।

कथा के दौरान गौशाला गोपालन विभाग डॉ कुलदीप चौधरी गोपालसिंह नाथावत, डॉ लालचंद, गौग्राम के सुरजमालसिंह निमराणा, महेंद्रसिंह तंवर, सत्यनारायण स्वामी भी कथा में पहुंचे व कथा में शामिल हुए। गौशाला समिति सदस्यों ने अतिथियों व दानदाताओं का अभिनंदन किया। वहीं दानदाता दुसारणा के निवासी श्रीमति जड़ाव देवी पत्नी दिवंगत चुनाराम गोदारा व उनके पुत्र मुन्नीराम जयप्रकाश राजूराम,रामप्रताप गोदारा परिवार द्वारा एक बीघा भूमि का दान व 40*40 टीनशेड का निर्माण करवाने के लिए 2 लाख 21 हजार की राशि की घोषणा की। दुसारणा के श्रीमति जेठीदेवी पत्नी दिवंगत मालाराम गोदारा और उनके पुत्र गोपीराम, हड़मानाराम, श्रवणराम गोदारा एक बीघा भूमि व40*40 टीनशेड का निर्माण करवाने के लिए 2 लाख 21 हजार की राशि की घोषणा की। श्रीमति गुमानीदेवी पत्नी दिवंगत तोलाराम गोदारा व उनके पुत्र रामेश्वरलाल, जेठाराम, मघाराम, गिधाराम, पदमाराम ठंडे पानी की प्याऊ का निर्माण करवाने का सहयोग दिया। इनके अतिरिक्त अनेक दानदाताओं ने सहयोग राशि की घोषणाएं की। गौशाला समिति ने सभी अतिथियों व दानदाताओं का सम्मान करते हुए आभार जताया।


दिवंगत चुन्नीलाल गोदारा परिवार की एक बीघा भूमि दान व 2 लाख 21000 टीन शेड की घोषणा

दिवंगत मालाराम गोदारा एक बीघा भूमि दान 2 लाख 21 हजार टीम शेड निर्माण


गोपाल सिंह नाथावत गोपालन विभाग बीकानेर अतिथी सम्मान

संयुक्त निदेशक डॉक्टर कुलदीप चौधरी का किया सम्मान

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!