सत्यार्थ न्यूज वरिष्ठ पत्रकार हरिकृष्ण शुक्ल उन्नाव उत्तर प्रदेश
उन्नाव में पारिवारिक विवाद सुलझाने में सफलता महिला हेल्पडेस्क ने 17 जोड़ों के बीच कराया समझौता, परिवार टूटने से बचे
उन्नाव:-उन्नाव के पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर के निर्देशन में वामा सारथी के तत्वावधान में एक सराहनीय पहल की गई। रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव और विभिन्न थानों की महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की गई।
महिला थाना से 5, थाना गंगाघाट से 4, थाना औरास और थाना बांगरमऊ से 2-2 जोड़े शामिल थे। इसके अलावा थाना बेहटा मुजावर, थाना कोतवाली सदर, थाना बारासगवर और थाना सफीपुर से 1-1 जोड़े को बुलाया गया। परिवार परामर्शदाताओं और महिला हेल्पडेस्क की टीम ने सभी जोड़ों के बीच के विवाद को सुलझाया।
इस सफल पहल में डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने परिवार परामर्श समिति के प्रभारी के रूप में योगदान दिया। सलाहकारों में डॉ. सगीर अहमद, डॉ. अवसार अली और श्री अंकित रघुवंशी शामिल थे। पुलिस टीम से महिला हेल्प डेस्क प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमारी और महिला थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीमती रेखा सिंह ने नेतृत्व किया।
टीम में महिला कांस्टेबल लक्ष्मी सिंह, कीर्ति सिंह, प्रीति चौहान, अजेता राजवंशी, सुमन यादव, नीलम यादव, शीलू और दुर्गेश ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी विवादित जोड़े बिना किसी विवाद के साथ रहने का वादा करके अपने घर लौटे।