उत्तराखंड,विश्वजीत सरकार ने जय नगर के उत्थान और विकास के लिए दिया विशेष योगदान
😊 Please Share This News 😊
vicky mandal
Spread the love
विश्वजीत सरकार ने शक्तिफार्म के जयनगर ग्रामसभा के विकास के लिए दिया विशेष योगदान।
उत्तराखंड मे त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के तारीख की अटकलो के बाद अब रास्ता साफ नज़र आ रहा है,जिसके चलते प्रत्याशी तमाम वादों के साथ अपनी जीत की बुनियाद मज़बूत करने की कोशिश कर रहे है।
सभी प्रत्याशी को अपनी जीत की कोशिश भी करनी चाहिये। पर वास्तव मे जिसने समाज,ग्रामसभा हित मे कार्य किया है,उनकी जीत सुनिश्चित होनी चाहिये।
अगर हम बात कर विश्वजीत सरकार की तो वे बीना किसी पद के भी समय समय पर विभिन्न जनकल्याण कारी कैंप का आयोजन करते रहते है,वो भी निस्वार्थ भाव से,सरकार जी क्षेत्र मे धार्मिक उत्सव,खेलकूद,असहाय लोगो की सेवा,आदि सामाजिक कार्यो मे भी विशेष योगदान देते देखा गया।
अब देखना ये होगा की जनता का फैसला क्या रहता है,जबकी इस बार युवाओं,बुजुर्गो,व महिला शक्ति का समर्थन साफ रूप से विश्वजीत सरकार के पक्ष मे नज़र आ रहा है।