सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्री डूंगरगढ़ के बिंजासर पंचायत के राजपुर गांव सेरूणा थाना क्षेत्र गांव राजपूर में करीब 30 से 40 घरों में करंट दौड़ने की सूचना मिल रही है। विश्वजित सिंह पवार ने बताया कि गुरूवार को करीब दो ढाई बजे हल्की बूंदाबांदी के बाद हाई वोल्टेज के साथ बिजली आई जिससे ट्रांसमीटर से गांव के करीब 40 घरों में करंट दौड़ गया। एक घर में चार महिलाएं एकसाथ बैठी थी और चारों करंट की चपेट में आ गई। चारों को परिजन पीबीएम अस्पताल पहुंचे। जहां एक महिला 25 वर्षीय जस्सूकंवर पत्नी भंवरसिंह की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन महिलाओं को ईलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। मृतका का शव पीबीएम की मोर्चरी में रखा गया है। घटना के बाद परिवार में शोक की लहर छा गई है और परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ रोष जताया है। इस घटना की जिम्मेदारी विद्युत विभाग की लापरवाही से आज एक हंसता खेलता परिवार उजड़ गया

















Leave a Reply