सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
1.करंट लगने से 17 वर्षीय युवक की मौत
करंट लगने से 17 वर्षी युवक की मौत हो गई। घटना नापासर थाना क्षेत्र की गुसाईसर में 25 जून को हुई। जहां करंट लगने से वार्ड नंबर एक गुसाईसर निवासी प्रेम जाखड़ (17) पुत्र भैराराम जाट की मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई रामप्रताप ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई प्रेम खेत में बनी डिग्गी में लगे बूस्टर को चलाने के लिए गया था। इस दौरान करंट लग गया, जिससे प्रेम की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
2.मामा- भांजी की डूबने से मौत, हौद पर पैर फिसलने के दौरान हुआ हादसा
श्रीगंगानगर में बुधवार को मामा और भांजी की हौद (डिग्गी) में डूबने से मौत हो गई। दोनों खेत में सिंचाई के लिए ट्रैक्टर से बंधे ड्रम में पानी भर रहे थे। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से वे हौद में गिर पड़े। गहरे पानी में डूबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा घड़साना उपखंड क्षेत्र के 7 एमएलडी गांव के वाटर वर्क्स पर हुआ। मृतकों की पहचान रशीद खां(40) और उसकी भांजी रहमत(15) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद परिजनों ने मृतकों का पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। परिजन मृतकों के शवों को बिना पोस्टमॉर्टम के ही सुपुर्द-ए-खाक करना चाहते थे। स्थिति को देखते हुए तहसीलदार बबीता ढिल्लो और घड़साना थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। करीब एक घंटे तक समझाइश का दौर चला। इसके बाद एसएचओ महावीर बिश्नोई के प्रयासों और लगातार समझाइश के बाद परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हो गए। पुलिस के अनुसार, घड़साना सीएचसी में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि वाटर वर्क्स की डिग्गियों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
3.रेलवे ट्रैक पर मिला शव हुई शिनाख्त
अलसुबह शव मिलने की खबर सामने आयी है। यह शव कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र के खान कॉलोनी में स्थित रेलवे की पटरियों के पास मिला है। मृतक के पास एक आधार कार्ड बरामद हुआ है जिससे उसकी पहचान हो गई है जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सुजीत दास पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। वो एक बंगाली मज़दूर था। बरहाल पुलिस ने शव को खिदमतगार सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के सहयोग से मोर्चरी में रखवाया है। मौत के कारणों की जानकारी अब तक सामने नही आई है।


















Leave a Reply