सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग-26.06.2025🕉️
✴️दैनिक ग्रह गोचर एवं राशिफल सहित✴️
🕉️शुभ गुरुवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
____आज विशेष_______
भगवद् चरणामृत सेवन से मिलते हैं 7 प्रकार के
चमत्कारिक लाभ जानिये महत्व एवं प्रभाव
_________________________________
____दैनिक पंचांग विवरण___
__________________________________
आज दिनांक………………26.06.2025
कलियुग संवत्………………….5127
विक्रम संवत्…………………. 2082
शक संवत्……………………..1947
संवत्सर…………………… श्री सिद्धार्थी
अयन………………………..दक्षिण
गोल…………………………. उत्तर
ऋतु…………………………. वर्षा
मास…………………………आषाढ़
पक्ष………………………. शुक्ल
तिथि…. प्रतिपदा. अपरा.1.25 तक / द्वितीया
वार………………………. गुरुवार
नक्षत्र…….. आर्द्रा. प्रातः 8.47 तक / पुनर्वसु
चंद्रराशि……..मिथुन. रात्रि. 1.40 तक / कर्क
योग……… ध्रुव. रात्रि. 11.39 तक / व्याघात्
करण…………….बव. अपरा. 1.25 तक
करण……. बालव. रात्रि. 12.17 तक/ कौलव
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय……………….. प्रातः 5.44.20 पर
सूर्यास्त……………….सायं. 7.24.26 पर
दिनमान-घं.मि.से……………. 13.40.05
रात्रिमान……………………..10.20.12
चंद्रोदय……………….. 6.15.48 AM पर
चंद्रास्त………………. 8.40.05 PM पर
राहुकाल. अपरा. 2.17 से 3.59 तक(अशुभ)
यमघंट…… प्रातः 5.44 से 7.27 तक(अशुभ)
गुलिक………….. प्रातः 9.09 से 10.52 तक
अभिजित……. मध्या.12.07 से 1.02(शुभ)
पंचक…………………….. आज नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………….. आज है।
दिशाशूल…………………….दक्षिण दिशा
दोष परिहार…… दही का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ,मीन कर्क,सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
लग्न …………..मिथुन 9°57′ आद्रा 1 कु
सूर्य ………….मिथुन 10°28′ आद्रा 2 घ
चन्द्र ………. .मिथुन 18°11′ आद्रा 4 छ
बुध ………………कर्क 4°45′ पुष्य 1 हु
शुक्र ………….मेष 26°23′ भरणी 4 लो
मंगल …………..सिंह 10°42′ मघा 4 मे
बृहस्पति ^ …. .मिथुन 9°28′ आद्रा 1 कु
शनि …….मीन 7°34′ उत्तरभाद्रपद 2 थ
राहू * ……कुम्भ 28°2′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
केतु * … सिंह 28°2′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
मिथुन …………05:44 – 07:15
कर्क………….. 07:15 – 09:33
सिंह ………….. 09:33 – 11:47
कन्या…………. 11:47 – 13:59
तुला ………….. 13:59 – 16:16
वृश्चिक ……….. 16:16 – 18:33
धनु …………… 18:33 – 20:38
मकर ………… .20:38 – 22:23
कुम्भ …………..22:23 – 23:53
मीन …………… 23:53 – 25:22*
मेष …………. .25:22* – 27:00*
वृषभ ………… 27:00* – 28:57*
मिथुन ……….. 28:57* – 29:45*
==========================
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
शुभ.. …………….प्रातः 5.44 से 7.27 तक
चंचल………… पूर्वा. 10.52 से 12.34 तक
लाभ………… .अपरा. 12.34 से 2.17 तक
अमृत………….. अपरा. 2.17 से 3.59 तक
शुभ.. …………….सायं. 5.42 से 7.24 तक
________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
अमृत………सायं-रात्रि. 7.24 से 8.42 तक
चंचल…………….रात्रि. 8.42 से 9.59 तक
लाभ..रात्रि. 12.35 AM से 1.52 AM तक
शुभ…..रात्रि. 3.10 से AM 4.27 AM तक
अमृत…रात्रि. 4.27 AM से 5.45 AM तक
_________________________________
(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—–12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती,अश्विनी,अश्लेषा,मघा,ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
08.47 AM तक—–आर्द्रा—-4——–छ
02.21 PM तक—-पुनर्वसु—-1——-के
07.59 PM तक—-पुनर्वसु—-2——को
01.40 AM तक—-पुनर्वसु—-3——–ह
राशि मिथुन – पाया रजत्
________________________________
उपरांत रात्रि तक—-पुनर्वसु—-4——-ही
__राशि कर्क – पाया रजत्__
________________________________
_____आज का दिन_____
_______________________________
व्रत विशेष.आषाढ़ गुप्त नवरात्रि विधा. प्रारंभ
गुप्त नवरात्रि……. प्रथम्(मां काली पूजा)
अन्य व्रत……………………नहीं है।
पर्व विशेष……………….. . नहीं है।
दिन विशेष…………. चंद्रदर्शन (सायंकाल)
दिन विशेष.विश्व अवैध तस्करी विरोध दिवस
दिन विशेष……….विश्व नशा निवारण दिवस
पंचक………………….. .आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…………….. आज नहीं है।
खगोलीय………. वर्तमान रवि नक्षत्र. (आर्द्रा)
खगोलीय..कृतिकायां शुक्र अपरा.12.16 पर
सर्वा.सि.योग……………… आज नहीं है।
अमृ.सि.योग……………… .आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग………………..आज नहीं है।
_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
________________________________
आज दिनांक………………..27.06.2025
तिथि……… आषाढ़ शुक्ला द्वितीया शुक्रवार
व्रत विशेष.आषाढ़ गुप्त नवरात्रि विधान जारी
गुप्त नवरात्रि……….. द्वितीय (मां तारा पूजा)
अन्य व्रत…………………….नहीं है।
पर्व विशेष…………… जगन्नाथ पुरी रथयात्रा
दिन विशेष………….. विश्व अनानास दिवस
पंचक……………………. आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…………………आज नहीं है।
खगोलीय………. वर्तमान रवि नक्षत्र. (आर्द्रा)
खगोलीय…………………….. .नहीं है।
सर्वा.सि.योग……………… . आज नहीं है।
अमृ.सि.योग………………. आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग……………….. आज नहीं है।
________________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥
________________________________
हिन्दू धर्म में पंचामृत या चरणामृत के साथ तुलसी का सेवन जरूरी है। हर मंदिर में आपको चरणामृत तो मिलेगा पर पंचामृत कम ही मिलेगा। पंचामृत किसी तीज त्योहार पर बनाया जाता है। हालांकि कुछ मंदिरों में प्रतिदिन ही पंचामृत का प्रसाद बंटता है। आओ जानते हैं कि क्या है चरणामृत सेवन के लाभ।
कैसे बनता चरणामृत : तांबे के बर्तन में चरणामृतरूपी जल रखने से उसमें तांबे के औषधीय गुण आ जाते हैं। चरणामृत में तुलसी पत्ता, तिल और दूसरे औषधीय तत्व मिले होते हैं। मंदिर या घर में हमेशा तांबे के लोटे में तुलसी मिला जल रखा ही रहता है।
चरणामृत लेने के नियम : चरणामृत ग्रहण करने के बाद बहुत से लोग सिर पर हाथ फेरते हैं, लेकिन शास्त्रीय मत है कि ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे नकारात्मक प्रभाव बढ़ता है। चरणामृत हमेशा दाएं हाथ से लेना चाहिए और श्रद्धाभक्तिपूर्वक मन को शांत रखकर ग्रहण करना चाहिए। इससे चरणामृत अधिक लाभप्रद होता है।
चरणामृत सेवन के 7 चमत्कारिक फायदे:
1. शास्त्रों में कहा गया है- अकालमृत्युहरणं सर्वव्याधिविनाशनम्। विष्णो पादोदकं पीत्वा पुनर्जन्म न विद्यते।।
अर्थात : भगवान विष्णु के चरणों का अमृतरूपी जल सभी तरह के पापों का नाश करने वाला है। यह औषधि के समान है। जो चरणामृत का सेवन करता है उसका पुनर्जन्म नहीं होता है।
2. चरणामृत का जल का सेवन करने से कभी भी कैंसर नहीं होगा और न ही किसी भी प्रकार का अन्य रोग।
3. तुलसी का पौधा एक एंटीबायोटिक मेडिसिन होता है। इसके सेवन से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होती है, बीमारियां दूर भागती हैं और शारीरिक द्रव्यों का संतुलन बना रहता है।
4. आयुर्वेद की दृष्टि से चरणामृत स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा माना गया है। आयुर्वेद के अनुसार तांबे में अनेक रोगों को नष्ट करने की क्षमता होती है।
5. आयुर्वेद के अनुसार यह पौरूष शक्ति को बढ़ाने में भी गुणकारी माना जाता है।
6. तुलसी के इस रस से कई रोग दूर हो जाते हैं और इसका जल मस्तिष्क को शांति और निश्चिंतता प्रदान करता हैं।
7. स्वास्थ्य लाभ के साथ ही साथ चरणामृत बुद्धि, स्मरण शक्ति को बढ़ाने भी कारगर होता है।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। आपका जीवनसाथी आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक प्रशंसनीय है। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने की सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत के चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। आपको अपने घर के माहौल में कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे। संभव है आज आप अपने प्रिय को उपहार वग़ैरह दें। आपको ऐसी परियोजनाओं पर काम करना चाहिए, जो आगे चलकर लाभ दें। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। आज के दिन आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और संभव है कि अचानक अनदेखा लाभ भी मिले। काम-काज में ज़रूरत से ज़्यादा तनाव के चलते परिवार की ज़रूरतों और इच्छाओं को दरकिनार न करें। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। आप पाएंगे कि आज लंबे वक़्त से अटके कई सारे छोटे-छोटे, लेकिन अहम काम आप निबटाने में क़ामयाब हो रहे हैं। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आप ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। दोस्तों की परेशानियों और तनाव के चलते आप अच्छा महसूस नहीं करेंगे। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। आपको बढ़िया परिणामों को पाने के लिए अपनी तरफ़ से बेहतरीन प्रयास करने की आवश्यकता है। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज बहुत ज़्यादा चिंता करना मानसिक शांति को बर्बाद कर सकता है। इससे बचें, क्योंकि ज़रा-सी चिंता और मानसिक तनाव भी शरीर पर ख़राब असर डालते हैं। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आपके दोस्त आपका परिचय किसी विशेष व्यक्ति से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमन्द साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आप अपनी सेहत का ख़याल रखें। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है। सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने की कोशिश संतोषजनक साबित होगी। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज एक ख़ुशनुमा दिन के लिए मानसिक तनाव और झंझटों से बचें। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को ख़त्म कर सकता है। अच्छा समय बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं रहता है। इंसान के कर्म ध्वनि की तरंगों की तरह हैं। साथ मिलकर ये संगीत बनाते हैं और आपस में टकराकर खड़खड़ाहट। हम जो बोते हैं, वही पाते हैं। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। आपके व्यक्तिगत मोर्चे पर कोई बड़ी चीज़ होने वाली है, जो आपके और आपके परिवार के लिए उल्लास लेकर आएगी। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
__________________


















Leave a Reply