विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम भानुप्रतापपुर/ कांकेर लैंप्स में खाद बीज की कमी पर जोन कांग्रेस कमेटी कोरर ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा
भानुप्रतापपुर/कोरर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर खाद बीज की कमी और किसानों की समस्या छत्तीसगढ़ की साय सरकार की विफलता को लेकर जोन कांग्रेस कमेटी कोरर द्वारा कलेकर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंप खाद संबंधी समस्या का हल अतिशीघ्र करने की मांग
*पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत धुरु जोन कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अकरम कुरैशी वरिष्ठ नेता सईद कुरैशी रामकुमार शुक्ला जिला सयुक्त सचिव राघवेंद्र राजपूत पूर्व मंडी उपाध्यक्ष सुनहेर गजेंद्र बुथ प्रभारी पुखराज कोसमा बुथ अध्यक्ष राड़वाही जुनाऊ गावड़े युवा नेता सुशांत राजपूत शब्बीर खान प्रकाश साहू भारत यदु ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है साथ ही इन समस्याओं का हल दो तीन दिनों में पूरा नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की बात कही
*ज्ञात हो कि कोरर छेत्र अंतर्गत कोरर बैजनपुरी हाटकर्रा लैंप्स में छेत्र के किसान खाद नहीं मिलने से काफी परेशान वा आक्रोशित है
*किसानी का समय किसान खेत में जाने के बजाय सहकारी समितियों का चक्कर काट रहे है सरकार समय पर किसानों को खाद बीज उपलब्ध नहीं करा पा रही
लैंप्स में खाद बीज की कमी पर जोन कांग्रेस कमेटी कोरर ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा


















Leave a Reply