सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
1.भामाशाहों ने किया जो दलिया मूंग चुरी का किया भंडारा
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में शनिवार को गोभक्त भामाशाह कंचन देवी धर्मपत्नी दिवंगत मनोज कुमार लखोटिया निवासी गंगाशहर (बीकानेर) ने गौमाताओं को जौ दलिया, मूंग चूरी का पावन भंडारा कर भोग लगाकर ₹1100/-की पावन राशि समर्पित कर पुण्य अर्जित किया। गौ शाला सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि वहीं जगदीश प्रसाद मुंधड़ा निवासी दुलचासर प्रवासी सूरत द्वारा गौ सेवार्थ हेतु ₹1000/-की पावन राशि समर्पित कि। गौशाला कमेटी ने भामाशाहों का आभार व्यक्त कर मंगल कामना की।

2भामाशाह परिवार सहित गौशाला में पधारकर की गौसेवा
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में गो भक्त भामाशाह आज केसरी चंद भैरूदान जगदीश प्रसाद मुंधड़ा निवासी दुलचासर प्रवासी मुंबई आज इनके परिवारजन के स्व.श्री जगदीश प्रसाद की धर्मपत्नी श्रीमती भंवरी देवी उनके पुत्र ओमप्रकाश पुत्रवधू संगीता पौत्र लक्ष्य मुंधड़ा गौशाला में पधारे और अपने हाथों से खल,मूंग चूरी,जो दलिया,गुड़ का पावन भोग का गौमाताओं को लगाया। सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि भामाशाहों ने रू 3100/-की पावन राशि समर्पित कि वही गोशाला के ओमप्रकाश जाजड़ा व माल सिंह पड़िहार ने। भंडारा वितरण में सहयोग किया गौशाला कमेटी ने भामाशाहो एवं भंडारा वितरण करने वाले सदस्यों का आभार व्यक्त किया और ईश्वर से मंगल कामना की



















Leave a Reply