कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस की एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही
विभिन्न थानों में 46 अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
कोटपूतली
, राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना एवं लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेशन के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरूवार को जिले में प्रभावी कार्यवाही करते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों में 315 पुलिसकर्मियों व अधिकारियों की अलग-अलग 48 टीमों ने एक साथ एक ही समय पर कुल 160 स्थानों पर दबिश व छापेमारी कर 46 अपराधियों को गिरफ्तार किया। एसपी वंदिता राणा ने बताया कि जयपुर रेंज आईजी उमेश चन्द्र दत्ता के निर्देश पर जिले में एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही करते हुए ऐसे सक्रिय अपराधी जो आमजन में भय पैदा करते है। साथ ही उद्घोषित अपराधी, स्थाई वारन्टी, वांछित अपराधी आदि पर कोटपूतली एएसपी नेमसिंह, नीमराणा एएसपी शालिनी राज आदि द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में टीमों का गठन कर कार्यवाही की गई। जिले के समस्त वृत्ताधिकारी व थानाधिकारियों ने थाना क्षेत्रों में अवैध शराब, मादक पदार्थ आदि पर कार्यवाही करते हुए अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी व तलाशी की गई। इसमें अवैध शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया गया, साथ ही वॉश नष्ट की गई। पुलिस थाना बहरोड़ सदर, बहरोड़, मांढऩ, हरसौरा, नीमराणा, शाहजहांपुर, बासदयाल, नारायणपुर, पनियाला, प्रागपुरा, भाबरू, बानसूर व विराटनगर आदि में आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी, हत्या या हत्या के प्रयास, लूट व डकैती आदि जघन्य अपराधों में वांछित 08, स्थाई वारंटी उद्घोषित अपराधी आदि 11 वारंटी व अन्य प्रकरणों में वांछित 27 अभियुक्तों को मिलाकर कुल 46 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की यह कार्यवाही आगामी दिनों में भी जारी रहेगी।


















Leave a Reply