दो नील गाय के बच्चों का किया उपचार
कोटपूतली,
ग्राम भौनावास में 10-15 श्वानों ने दो नील गाय के बच्चों पर हमला करके घायल कर दिया। ग्रामीणों ने श्वानों को भगाकर घटना की सूचना एलएसए गोविन्द भारद्वाज को दी। भारद्वाज ने मौके पर पहुंचकर घायल नील गाय के दोनों बच्चों का उपचार किया। भारद्वाज ने बताया कि श्वानों ने एक बच्चे के पेट में बहुत गहरा घाव बना दिया था जिसकी सर्जरी की गई है एवं दूसरे नील गाय के बच्चे की ड्रेसिंग की गई है। उपचार के बाद दोनों बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार है। इस दौरान दीपक सैनी, संजय, कपिल समेत अन्य मौजूद रहे।


















Leave a Reply