Advertisement

फर्रुखाबाद में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस कप्तान ने किया पैदल गश्त

जनपद फर्रुखाबाद

न्यूज रिपोर्टर विकाश बाबू शाक्य

फर्रूखाबाद सत्यार्थ न्यूज 20 जून 2025 जनपद की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने आज कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय व्यापारियों, दुकानदारों एवं स्थानीय सम्भ्रांत नागरिकों से संवाद कर उनकी सुरक्षा संबंधी समस्याओं को सुना और उन्हें पूर्ण सुरक्षा का अश्वासन दिलाया।

 

पैदल गश्त के दौरान पुलिस कप्तान ने बाजार क्षेत्र में मौजूद पुलिस कर्मियों को सतर्क रहते हुए नियमित पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनमानस की सुरक्षा और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

पुलिस कप्तान श्रीमती आरती सिंह ने नागरिकों से अपील की कि यदि उन्हें किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों या संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। वार्ता के दौरान व्यापारियों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की और विश्वास जताया कि इस तरह की पहल से अपराध पर लगाम लगेगी और आप सभी लोग स्वयं को सुरक्षित महसूस करेंगे।

पुलिस कप्तान श्रीमती आरती सिंह जी के साथ क्षेत्राधिकारी और कोतवाली प्रभारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। यह पहल न केवल कानून व्यवस्था को मज़बूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!