टीम स्वच्छता सेवा दल 7 दिवसीय सेवा के लिए खाटू श्याम जी होगी रवाना
खाटू धाम फागुन मेले में प्रत्येक वर्ष स्वच्छता सेवादल टीम अपनी सेवाऐं देती है
आशीष मित्तल कोटपुतली
कोटपूतली से टीम स्वच्छता सेवा दल 16 मार्च को सेवा के लिए खाटू श्याम जी रवाना होगी। टीम के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर लिया निर्णय टीम खाटू में हर वर्ष की भांति अपनी सेवाएं देंगी। संयोजक प्रवीण बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष भरने वाले लख्खी मेल पर टीम के कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान चलाते हुए सेवा के विभिन्न कार्य करते हैं। बाबा श्याम प्रभु के फागुन मेले में सैकड़ो की संख्या में टीम के कार्यकर्ता सेवाएं देते हैं। टीम के संरक्षक महेश मीणा ने बताया कि विभिन्न राज्यों से टीम स्वच्छता सेवा दल के सदस्य बाबा खाटू के दरबार में अपनी सेवाऐं देते हैं। लगभग 1050 कार्यकर्ताओं की टीम खाटू में अपनी सेवाएं देती हैं। लगभग 550 कार्यकर्ताओं की टीम खाटू श्याम जी तोरण द्वार से मंदिर परिसर तक सेवाएं देती हैं एवं कुछ कार्यकर्ताओं की टीम रिंगस से खाटू श्याम जी तोरण द्वार तक सेवा कार्य में लगे रहते हैं। टीम के संयोजक ने बताया कि टीम 7 दिवस के लिए खाटू श्याम जी में रहकर सेवाएं देंगी।
टीम स्वच्छता सेवा दल के कोषाध्यक्ष हेमंत मोरिजावाला, गिरवर शर्मा, सचिव केशव बंसल, सुरेश बंसल, आशीष मित्तल, पराग गुप्ता, रमन अग्रवाल,विक्रम शर्मा खुर्दी, दिनेश यादव, राजेश यादव, रवि अग्रवाल, सुमित बिदाणी,रवि बालास्या, राहुल अग्रवाल, अमित सैनी, मनोज गुप्ता, रवि बंसल, बबलू मीणा व टीम के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


















Leave a Reply