असना फीडर के दर्जनों गांवों की विद्युत व्यवस्था चरमराई
संवाददाता -घनश्याम सिंह यादव

दिनांक -18/06/25
स्थान -अमडा फिटर
चन्दौली।असना फीडर से जुडे दर्जनों गांवो की विद्युत व्यवस्था चरमराई है।मंगलवार से ही इंसुलेटर खराब होने से विद्युत व्यवस्था यहां बाधित है।जल्द ही विद्युत व्यवस्था बहाल की लोगों की मांग है।
अमडा विद्युत उपकेन्द्र के असना,ककरैत,ररुआ,विश्व बैंक ,जेवरियाबाद सहित अन्य फीडरों से करीब 130 गांवो को विद्युत आपूर्ति होती है।यहां से संचालित असना फीडर से कंजेहरा,कोदई,कंदवा,कोरमी,सिसौंडा,तलाशपुर,ओयरचक,गौंवाचावर,परसडीहा,जलालपुर सहित अन्य गांवो को बिजली आपूर्ति होती है कोरमी सिसौंडा के समीप ग्यारह हजार का तार टूट गया मरम्मत हुआ तो इंसुलेटर की गडबडी से बिजली व्यवस्था गडबडा गयी जिससे मंगलवार से ही यहां लोगों का घर अंधेरे मे डूबा है।पेयजल के लिए हाहाकार मचा है।विद्युत संचालित उपकरण शो पीस बन गए हैं।लोगों द्वारा शिकायत उच्चाधिकारियों से की गयी है लेकिन विद्युत व्यवस्था यहां फिलहाल बाधित है।धर्मेन्द्र ,नरेन्द्र,रमेश,प्रभु नारायन सिंह, राजन पिंटू सहित अन्य द्वारा उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विद्युत व्यवस्था बहाल किए जाने की मांग की गयी है।


















Leave a Reply