रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी ( उत्तर प्रदेश)
{स्थान करहल},
जनपद मैनपुरी। तहसील क्षेत्र करहल में विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष,सचिव एवं ग्राम प्रधानों की ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी , उदय नारायण कटियार के निर्देशन में ब्लॉक सभागार करहल कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी नीरज द्विवेदी ने की ,उपजिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में विद्यालयों के कायाकल्प हेतु ग्राम प्रधानों को उनकी महती भूमिका का निर्वहन करने का आव्हान किया ।खण्ड शिक्षा अधिकारी करहल उदय नारायण कटियार ने एसएमसी अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र उपस्थिति एवं नामांकन में उनके द्वारा विशेष सहयोग अपेक्षित है । उन्होंने कहा कि अभिभावकों को डीवीटी से प्राप्त धनराशि का उपयोग छात्रों की ड्रेस, बैग ,जूते मौजे स्वेटर खरीदने में करना है । कार्यशाला का संचालन करते हुए ए आर पी सतेन्द्र प्रताप सिंह चौहान द्वारा निपुण भारत मिशन की सफलता हेतु एसएमसी अध्यक्षों,ग्राम प्रधान एवं अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका के विषय में बताया गया। कार्यशाला में ए आर पी विजयपाल, हरगोविंद एवं अंबरीश दुबे द्वारा सामुदायिक सहयोग आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। कार्यशाला में उपस्थित ग्राम प्रधान कन्हैया, सुरेश सिंह, रवींद्र सिंह, शीलेन्द्र ,राजेश कुमार, रामहेत सिंह चौहान, कुशलपाल ,राजेश कुमार शाक्य,राहुल शाक्य,का उपजिलाधिकारी द्वारा शॉल उढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी के साथ ब्लॉक करहल में निपुण घोषित 21 विद्यालयों के एसएमसी अध्यक्ष को शॉल उढ़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षक संकुल श्रीचन्द्र, ओमनारायण तिवारी, चंद्रवीर, योगेश, शशिकांत, श्रीकांत, राजवीर, सुशील पाण्डेय, राकेश यादव, बृहमानंद, मनोज यादव, अंजू यादव, नीलम जैन, सुनीता यादव, नवनीत शाक्य, पंकज पाण्डेय अवनीश, जितेंद्र सरिता यादव, कौशल किशोर, नवनीत शाक्य,आदि मौजूद रहे।