गोलूवाला: श्रीगंगानगर के रहने वाले युवक का शव नहर में मिला, जेब में मिले आधार कार्ड से हुई पहचान, हत्या कर शव फेंकने की आशंका
संवाददाता शक्ति सिंह सत्यार्थ न्यूज
राजस्थान पीलीबंगा-गोलुवाला/हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र के चक 33 एलएलडब्ल्यू के पास एलएलडब्ल्यू नहर मे सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर गोलूवाला थाना पुलिस पहुंची। और जांच शुरू की। युवक की हत्या कर शव नहर में फेंकने की आशंका के चलते सबूत एकत्रित करने के लिए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। मृतक की पहचान उसके जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर श्रीगंगानगर जिले के रघुनाथपुरा निवासी सुखजिंदर सिंह (38) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सोमवार को किसी व्यक्ति ने गोलूवाला पुलिस थाने में दुरभाष के जरिए सूचना दी की एक अज्ञात युवक का शव चक 33 एलएलडब्ल्यू के पास खाली पड़ी एलएलडब्ल्यू नहर में पड़ा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया। सूचना मिलने पर हनुमानगढ़ पुलिस उप अधीक्षक मीनाक्षी व एएसआई हरबंस सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया साथ ही एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। मृतक की जेब से मिले दस्तावेज के आधार पर युवक की पहचान होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। प्रथम दृष्टया युवक की हत्या की जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को गोलुवाला के सरकारी अस्पताल की मौर्च्युरी कक्ष में रखवा कर जांच शुरू कर दी है।