“रिपोर्टर विवेक पाण्डेय”
सत्यार्थ नयुज
लखीमपुर खीरी

निघासन-खीरी। विकास क्षेत्र की ग्राम खैहरानी में किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या आवारा पशुओं को लेकर ग्राम प्रधान के अथक प्रयासों के चलते अस्थाई गोशाला का गुरुवार को क्षेत्री विधायक शशांक वर्मा ने फीता काट कर शुभारंभ किया।बताते चले कि किसानों के लिए सबसे ज्यादा सिर दर्द आवारा पशु बने हुए थे।जिससे ग्राम प्रधान मधु गुप्ता काफी चिंतित थी,इस समस्या से निजात दिलाने के लिए दिन-रात एक कर अपनी ग्राम पंचायत में अस्थाई गोशाला की स्वीकृति कराकर गुरुवार को क्षेत्रिय विधायक शंशाक वर्मा विधि विधान पूजन कर फीता काट कर शुभारंभ किया।ग्राम प्रधान मधु गुप्ता की इस पहल को लेकर गांववासियों ने आभार व्यक्त किया।इस दरम्यान खण्ड विकास अधिकारी जयेश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र गुप्ता, आशीष गुप्ता,केके लोधी,देवेंद्र पाण्डेय,जगदीश राजपूत,पंचायत मित्र उत्तम चक्रवर्ती,निवर्तमान निघासन के प्रधान पति रामकुमार मौर्य सहित आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
















Leave a Reply