विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर प्रादेशिक स्वास्थ्य मंत्री जी से जन सहयोग अध्यक्ष की सौजन्य भेंट,,,,,
,,,,,,,,, 
काँकेर । शहर में आज छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्याम बिहारी जायसवाल का संक्षिप्त दौरे के तहत आगमन हुआ। मंत्री जी सड़क मार्ग से लगभग 11:30 बजे काँकेर पहुंचे, जहां कमल सदन में भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात वे जिला कोमल देव अस्पताल गए तथा अधिकारियों /कर्मचारियों एवं मरीजों से भी मुलाक़ात की । इस दौरान कमल सदन में “जन- सहयोग समाजसेवी संगठन के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी उपाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, मंडल अध्यक्ष दिनेश रजक आदि ने मंत्री जी से सौजन्य मुलाक़ात की। अजय पप्पू मोटवानी ने मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जी को बजरंगबली की पंचमुखी सुंदर प्रतिमा सप्रेम भेंट की, जिसे उन्होंने प्रसन्नता पूर्वक स्वीकार किया ।।श्री मोटवानी ने मंत्री जी के साथ उनके विभाग से इस जिले से संबंधित उपयोगी चर्चा भी की। यहां दिए गए सुझावों को मंत्री जी ने नोट किया तथा शीघ्र ही अमल करने का आश्वासन भी दिया।


















Leave a Reply