सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में आज केसरी चंद भैरूदान मुंधड़ा परिवार,दुलचासर प्रवासी मुंबई से भामाशाह उमेश मुंधड़ा उनकी धर्मपत्नी वैशाली सुपुत्र पहल के साथ गौशाला में पधारे और गौशाला की गौमाताओ को जौ दलिया मूंग चूरी,खल,गुड़ का पावन भंडारा कर अपने हाथों से भोग लगाया। गौशाला सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि मुंधड़ा परिवार शुरु से ही गौसेवा से जुड़े हुए है। आज ₹ 4100/-की पावन राशि समर्पित कि। इस दौरान गौशाला मालसिंह पड़िहार ने भंडारा वितरण में श्रमदान किया। गौशाला कमेटी ने मुंधड़ा परिवार का आभार जताते हुए मंगल कामना की