जिले में 21 से 30 मई तक चलाये गये विशेष अभियान अंतर्गत 3506 नामांतरण प्रकरणों का हुआ निराकरण
बंटवारे के 377 प्रकरण हुये निराकृत
टीकमगढ़ :-टीकमगढ़, 09 जून 2025/ जिलाधिकारी विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि जिले में 21 मई से 30 मई 2025 तक चलाये गये विशेष अभियान अंतर्गत अविवादित नामांतरण के 3506 तथा अविवादित बंटवारे 377 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इन निराकृत प्रकरणों से संबंधित कृषक एवं अन्य हितग्राही तहसील से नामांतरण तथा बटवारे के आदेश की प्रति प्राप्त कर सकते हैं।
श्रोत्रिय ने बताया कि अविवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारे के निराकरण के लिये जिले में 10 दिन के इस अभियान में दैनिक रूप से लक्ष्य निर्धारित किये गये तथा सभी तहसीलदारों द्वारा शिविर लगाकर अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराया गया
जिला टीकमगढ़ से चंद्रप्रताप सिंह की रिपोर्ट