Advertisement

8 जून 2025 रविवार आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🕉️आज का पंचांग-08.06.2025🕉️

✴️ दैनिक ग्रह गोचर राशिफल सहित✴️

🕉️ शुभ रविवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️

74-30💥मध्यमान💥75-30

(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)

_________________________________
_____आज विशेष_______

कछुए वाली अंगूठी को पहनने की उपयोगिता
प्रभाव और महत्व संबंधी प्रामाणिक जानकारी
_________________________________

____दैनिक पंचांग विवरण____

__________________________________
आज दिनांक…………….08.06.2025
कलियुग संवत्……………………5127
विक्रम संवत्…………………….. 2082
शक संवत्……………………….1947
संवत्सर……………………श्री सिद्धार्थी
अयन……………………….उत्तर
गोल………………………. ..उत्तर
ऋतु………………………….ग्रीष्म
मास………………………..ज्येष्ठ
पक्ष………………………शुक्ल
तिथि…द्वादशी – 2 प्रातः 7.18 तक/त्रयोदशी
वार…………………… रविवार
नक्षत्र.. स्वाति.अपरा. 12.42 तक / विशाखा
चंद्रराशि…………….. तुला. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग…….. परिघ. अपरा. 12.17 तक / शिव
करण……………….बालव. प्रातः 7.18 तक
करण…… कौलव. रात्रि. 8.28 तक / तैत्तिल
_________________________________

नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट

_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची

________________________________
सूर्योदय…………….. प्रातः 5.41.42 पर
सूर्यास्त………………सायं. 7.19.36 पर
दिनमान-घं.मि.से…………. 13.37.53
रात्रिमान………………….10.22.05
चंद्रोदय……………….. 4.54.24 PM पर
चंद्रास्त………………..3.48.53 AM पर
राहुकाल…सायं. 5.37 से 7.20 तक(अशुभ)
यमघंट.अपरा. 12.31 से. 2.13 तक(अशुभ)
गुलिक………अपरा. 3.55 से से 5.37 तक
अभिजित……मध्या.12.03 से 12.58(शुभ)
पंचक……………………. आज नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………. आज नहीं है।
दिशाशूल………………… पश्चिम दिशा
दोष परिहार……. घी का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄

अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।

_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ मीन कर्क,सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________

दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट 
________________________________
लग्न ………….वृषभ 22°52′ रोहिणी 4 वु
सूर्य …………. वृषभ 23°16′ रोहिणी 4 वु
चन्द्र ………….. तुला 16°33′ स्वाति 3 रो
बुध ^ ………मिथुन 3°52′ मृगशीर्षा 4 की
शुक्र …………… मेष 7°37′ अश्विनी 3 चो
मंगल ………………सिंह 0°38′ मघा 1 मा
बृहस्पति …. मिथुन 5°22′ मृगशीर्षा 4 की
शनि ………मीन 6°47′ उत्तरभाद्रपद 2 थ
राहू * ……कुम्भ 28°59′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
केतु * … सिंह 28°59′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
वृषभ ……………… .05:42 – 06:12
मिथुन …………….. .06:12 – 08:26
कर्क …………………08:26 – 10:43
सिंह …………………10:43 – 12:57
कन्या ………………. 12:57 – 15:11
तुला …………………15:11 – 17:27
वृश्चिक ……………. .17:27 – 19:44
धनु ………………… 19:44 – 21:49
मकर ……………… 21:49 – 23:33
कुम्भ …………….. 23:33 – 25:04*
मीन …………….. 25:04* – 26:33*
मेष ……………… 26:33* – 28:11*
वृषभ…………….. 28:11* – 29:42*
==========================
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
चंचल……………..प्रातः 7.24 से 9.06 तक
लाभ…………….प्रातः 9.06 से 10.48 तक
अमृत………….पूर्वा. 10.48 से 12.31 तक
शुभ……………..अपरा. 2.13 से 3.55 तक
________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
शुभ………..सायं-रात्रि. 7.20 से 8.37 तक
अमृत………….रात्रि. 8.37 से 9.55 तक
चंचल………..रात्रि. 9.55 से 11.13 तक
लाभ….रात्रि. 1.48 AM से 3.06 AM तक
शुभ…..रात्रि. 4.24 AM से 5.42 AM तक
_________________________________

_________________________________
(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )

_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—–12—13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—12—-30

_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती,अश्विनी,अश्लेषा,मघा,ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________

05.56 AM तक—–स्वाति—–3——रो
12.42 PM तक—–स्वाति—–4——ता

________राशि तुला – पाया रजत_______
________________________________

07.25 PM तक—विशाखा—–1—–ती
02.08 AM तक—विशाखा—–2——तू
उपरांत रात्रि तक—विशाखा —–3——ते

________राशि तुला – पाया ताम्र_______
________________________________
_____आज का दिन______

_______________________________
व्रत विशेष…………………… प्रदोष
अन्य व्रत………….वट सावित्री व्रत प्रारंभ
पर्व विशेष……………………नहीं है।
दिन विशेष……. विश्व मष्तिष्क ट्यूमर दिवस
दिन विशेष………….. विश्व महासागर दिवस
पंचक………………………आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)………………..आज नहीं है।
खगोलीय…..मृगशिरायां रवि प्रातः 7.18 पर
खगोलीय….बुधोदय पश्चिमे. रात्रि. 8.23 पर
सर्वा.सि.योग……………… आज नहीं है।
अमृ.सि.योग………………..आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग………………आज नहीं है।

_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी

________________________________
आज दिनांक………………9.06.2025
तिथि………. ज्येष्ठ शुक्ला त्रयोदशी सोमवार
व्रत विशेष………………….. नहीं है।
अन्य व्रत…………………….नहीं है।
पर्व विशेष…………………..नहीं है।
दिन विशेष……………… राष्ट्रीय रोज दिवस
दिन विशेष…….. राष्ट्रीय डोनाल्ड डक दिवस
पंचक……………………आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……………….आज नहीं है।
खगोलीय……आर्द्रायां बुध अपरा. 2.56 पर
सर्वा.सि.योग…..अपरा. 3.31 से रात्रि पर्यंत
अमृ.सि.योग…………….आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग…..अपरा. 3.31 से रात्रि पर्यंत
________________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥

________________________________
कछुए वाली अंगूठी को पहनने की उपयोगिता प्रभाव और महत्व संबंधी प्रामाणिक जानकारी

अक्सर लोग कछुए वाली अंगूठी पहनते हैं,इसे धारण करने के पीछे मान्यता है कि कछुए का संबंध मां लक्ष्मी से है। समुद्र मंथन के वक्त मां लक्ष्मी के साथ-साथ कछुए की उत्पत्ति हुई थी।

प्रायः लोग उंगली में चांदी की धातु में कछुए वाली अंगूठी पहनते हैं,माना जाता है कि इसे धारण करने से धन प्राप्ति का मार्ग खुलता है, दरअसल शास्त्रों में कछुआ को भगवान विष्णु का अवतार माना गया है,भगवान विष्णु के सहयोग से ही मां लक्ष्मी का प्राकट्य हुआ था,यही कारण है कि लोग कछुए की अंगूठी पहनते हैं परंतु,कई बार लोग बिना जानकारी के कछुए की अंगूठी धारण कर लेते हैं जिसकी वजह से ये अंगूठी अपना शुभ परिणाम नहीं दे पाती है,कई बार तो आर्थिक लाभ के बदले नुकसान ही होने लगता है। ऐसे में जानते हैं कि कछुए वाली अंगूठी किस प्रकार धारण करने से शुभ परिणाम प्राप्त होता है।

स्वभाव को नियंत्रित रखता है कछुआ अंगूठी

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कछुआ जलीय जीव है इसका संबंध मां लक्ष्मी के माना जाता है,क्योंकि देवी लक्ष्मी की उत्पत्ति भी जल से हुई है,ऐसे में जिन लोगों के स्वभाव में उग्रता रहती है उन्हें कछुए वाली अंगूठी पहनना शुभ होता है इस अंगूठी को धारण करने से मन शांत और व्यवहार संतुलित रहता है।

किस दिन पहनें कछुए वाली अंगूठी?

कछुए का संबंध मां लक्ष्मी से माना गया है,ऐसे में इस अंगूठी को शुक्रवार के दिन ही धारण करना चाहिए हालांकि इसे धारण करने से पहले इस पर ‘श्रीं’ इंकित करवाना चाहिए,साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि ‘श्रीं’ उंगली की ओर होनी चाहिए।

ऐसे पहने कछुए की अंगूठी

कछुए की अंगूठी धारण करने से पहले गाय के कच्चे दूध में डालकर फिर उसे गंगाजल से शुद्ध करें,इसके बाद इसे मां लक्ष्मी के सामने रखकर इसकी पूजा करने के बाद श्रीसूक्त का पाठ करें,इसके बाद इसे धारण करें,ऐसा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि कछुए का मुख आपकी तरफ रहे कछुए वाली अंगूठी अंगूठे,मध्यमा उंगली या अनामिका उंगली में ही धारण करना चाहिए,इसके अतिरिक्त किसी भी उंगली में कछुए की अंगूठी धारण करने से कोई लाभ नहीं मिलता है।

ना पहनें इन राशियों के लोग

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों को कछुए वाली अंगूठी नहीं पहननी चाहिए दरअसल ये राशियों जल तत्व से संबंध रखती हैं, इसलिए इन राशियों से संबंधित लोगों को ये अंगूठी धारण करने से बचना चाहिए।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)

आज आप तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। अपने बच्चों को अपने उदार बर्ताव का बेजा फ़ायदा न उठाने दें। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। आपको लगेगा कि आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)

आज अपने बच्चे का प्रदर्शन आपको बहुत ख़ुशी देगा। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा। कोई भी काम जब तक पूरा न हो तब तक किसी दूसरे काम में हाथ न डालें, अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको भविष्य में परेशानी हो सकती है।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)

आज एक भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। नयी चीज़ों पर ध्यान लगाएँ और अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद लें। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं। अपने जीवनसाथी या दोस्तों के साथ ऑनलाइन मूवी देखकर आप अपने लैपटॉप व इंटरनेट का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)

आज आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। आज के दिन आपको जो खाली समय मिलने वाला है, उसका भरपूर लाभ लें और अपने परिवार के साथ कुछ प्यार भरे पल गुज़ारें। खाली समय का पूरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से हालात संभाल सकते हैं। आपके किये गये कामों को आज आपके सीनियर्स के द्वारा सराहा जाएगा जिससे आपके चेहरे पर भी मुस्कान दौड़ जाएगी।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)

आज के दिन प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें। एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे। जीवनसाथी से पैसों से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आज बहस होने की आशंका है। आज आपकी फिजुलखर्ची पर आपका साथी आपको लेक्चर दे सकता है। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में वृद्धि होगी। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है। अपने जीवनसाथी के साथ एक कैंडल लाइट डिनर सम्भवतः आपकी हफ़्ते भर की थकान को दूर कर सकता है।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)

आज आप आशावादी बनें और जीवन के उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। जिन व्यापारियों के संबंध विदेशों से हैं उन्हें आज धन हानि होने की संभावना है इसलिए आज के दिन सोच समझकर चलें। आपके जीवन-साथी की लापरवाही संबंधों में दूरी बढ़ा सकती है। साथ में अपना क़ीमती समय बिताएँ और मीठी यादों को फिर से ताज़ा करें, ताकि पुराने दिनों को फिर से वापस लाया जा सके। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। संभव है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा। किसी बिन बुलाए अतिथि के साथ आज आपका दिन बीत सकता है। उनकी बातें आपको पसंद आएंगी।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)

आज आपके शरीर के किसी अंगे में दर्द होने की संभावना है। किसी भी ऐसे काम से बचें, जिसमें ज़्यादा शारीरिक मेहनत की ज़रूरत हो। पर्याप्त आराम भी करें। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। किसी से अचानक हुई मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर आनंद लेंगे। दोस्तों के साथ फ़ोन पर गपशप से बढ़िया और क्या हो सकता है, इससे आपकी ऊब भी दूर होगी।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)

आज का दौड़-भाग भरा दिन आपको तुनक मिज़ाज बना सकता है। निवेश से फ़ायदा हो सकता है। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में बढोत्तरी होगी। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। जिन्दगी का स्वाद तो स्वादिष्ट भोजन को करने में ही है। यह बात आज आपके जुबान पर आ सकती है क्योंकि आप के घर में आज स्वादिष्ट भोजन बन सकता है।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)

आज आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। आज आपको लाभ मिलेगा, क्योंकि परिवार के सदस्य आपके सकारात्मक रुख़ से प्रभावित होंगे और उसे सराहेंगे। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। संभव है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा। अपने अच्छे लेखन के साथ आज आप किसी अकल्पनीय उड़ान पर जा सकते हैं।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)

आज ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी। वक्त कैसे गुजर जाता है इस बात का अहसास आज आपको अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर हो सकता है।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)

आज का मनोवैज्ञानिक डर आपको बेचैन कर सकता है। सकारात्मक सोच और हालात के उजले पहलू को देखना आपको इससे बचा सकता है। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे। परिवार जीवन का अभिन्न अंग होता है। आज अपने परिवार के साथ आप घूमने का आनंद ले सकते हैं।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)

आज एक भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। ख़ुद को घरेलू कामकाज में लगाए रखें। साथ ही कुछ वक़्त अपने शौक़ के लिए भी ज़रूर निकालें, ताकि आपकी रफ़्तार बरक़रार रहे और शरीर व मन चुस्त रहे। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। जीवनसाथी की ख़राब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता है, लेकिन आप किसी तरह चीज़ें संभालने में सफल रहेंगे। अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए बिलकुल उपयुक्त दिन है, क्योंकि आपके पास आराम के कुछ पल होंगे। लेकिन अपनी योजनाओं को व्यावहारिक रखें और हवाई क़िले न बांधें।

___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें। ______________________

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!