सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर गौभक्त श्री मति ओम कंवर ने मीठे खरबुजों एवं तरबुजों का भोग लगाया वहीं भामशाह कालू सिंह सुपुत्र स्व. मोहन सिंह राठौड़ निवासी सुडसर हाल दुलचासर ने 1 किंवटल 25 किलो खरबुजों एवं तरबुजों का पावन भंडारा कर गोमाता को भोग लगाया तथा गौ भक्त कालूराम सांडेला अशोक सांडेला,मूलचंद सांडेला,कैलाश सांडेला ने गौ माताओं का गुड़ से मुंह मीठा कराकर आशीर्वाद प्राप्त किया। गौशाला सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि भामाशाह कालू सिंह ने रू1515 की पावन राशि समर्पित कि। गौशाला कमेटी ने भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए और ईश्वर से मंगल कामना की।




















Leave a Reply