Advertisement

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*===============================*

*1* -7 सम्मेलन में हिस्सा लेने कनाडा जाएंगे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने फोन कर दिया न्योता

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत मध्य एशिया के देशों के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों को गहराई से संजोता है। यह बयान उन्होंने कजाखस्तान, किर्गिज गणराज्य, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्रियों से मुलाकात के बाद दिया

*3* प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, भारत मध्य एशियाई देशों के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों को गहराई से संजोता है। हम आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक लड़ाई में एकजुट और दृढ़ हैं। व्यापार, संपर्क, ऊर्जा, फिनटेक, खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने के लिए साथ मिलकर कार्य करने की प्रतीक्षा है।

*4* आतंक के खिलाफ लड़ाई: एकजुट BRICS देश भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति से सहमत; ओम बिरला बोले- वित्तीय मदद रोकना अहम

*5* नौसेना को मिलेगा पहला एंटी सबमरीन वॉरफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट, INS अर्णाला को महाराष्ट्र के किले से मिला नाम; 18 जून को विशाखापट्‌टनम में कमीशनिंग

*6* पलक झपकते ही दुश्मन के पनडुब्बी पानी में ही हो जाएंगे तबाह, पहले एंटी-सबमरीन युद्धपोत INS Arnala से लैस होगी Indian Navy

*7* बीजापुर में मुठभेड़…45 लाख का इनामी नक्सली ढेर, एक दिन पहले 1 करोड़ का इनामी सुधाकर भी मारा गया, दंतेवाड़ा में 7 नक्सलियों का सरेंडर

*8* कौन बनेगा भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष? जून आखिरी में ही हो सकता है ऐलान, रेस में 3 दिग्गजों के भी नाम

*9* विशेष सत्र की मांग पर शरद पवार ने दिया कांग्रेस को झटका, सुप्रिया बोलीं- यह राजनीति का समय नहीं

*10* भारत में आज वंचित समुदाय के प्रतिनिधि सर्वोच्च पदों पर आसीन, लंदन के ऐतिहासिक ग्रेज-इन में बोले CJI

*11* एलन मस्क का दिमाग खराब हो गया है, बात करने का मेरा मन नहीं; फिर बरसे डोनाल्ड ट्रंप

*12* बांग्लादेश में अप्रैल 2026 में होंगे चुनाव, मुहम्मद यूनुस ने राष्ट्र के नाम संबोधन में किया ऐलान

*13* मध्य प्रदेश-राजस्थान समेत 7 राज्यों में फिर तेज गर्मी पड़ेगी, असम-अरुणाचल को बाढ़ से थोड़ी राहत; एमपी में 15 जून तक आएगा मानसून

*14* नॉर्वे शतरंज में मैग्नस कार्लसन को खिताब; भारत के गुकेश टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहे
*=============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!