सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
राजस्थान नागरिक परिषद् के द्वारा लुधियाना में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एंव भाजपा के पंजाब प्रभारी विजय रूपाणी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया यह आयोजन परिषद् के अध्यक्ष अनिल राठी के प्रतिष्ठान श्रीजी फैब्रिक्स पर सम्पन्न हुआ इस गरिमामयी अवसर पर शहर व आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में मारवाड़ी व्यापारीगण उपस्थित रहे। समारोह में वर्षों से लंबित लुधियाना से बीकानेर सीधी ट्रेन की माँग को एक बार फिर जोर-शोर से उठाया गया। व्यापारियों ने इस ट्रेन सेवा को शुरू कराने के लिए सरकार से शीघ्र सकारात्मक कदम उठाने की अपील की। जिससे राजस्थान और पंजाब के बीच आवागमन और व्यापार को नई गति मिल सके।इस मौके मारवाड़ी समाज के युवा और वरिष्ठ नागरिक कमल लोहिया कमल नौलखा योगेश नौलखा प्रकाश गट्टानी संजय महनोत कुंजबिहारी अशोक पारीक ओम प्रकाश कुमावत सोहन सिंह राजू बुच्चा अभय सिंह सिंघी मनोज छाजेड़ संदीप सुराणा सुनील पूनिया पवन पारिक संपत टाक राकेश पंवार रोहितास पंवार प्रभु पंवार राजेंद्र नैन निर्मल मरोठी मनीष झंवर राकेश जाखड़ मनोज चोटिया अभिषेक शर्मा दीपक रुँथला सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।



















Leave a Reply