महराजगंज – C.A.A. लागू होते ही सीमा क्षेत्र में बढ़ी पुलिस की चौकसी

महराजगंज , देश में नागरिकता संशोधन कानून (C.A.A.) लागू होते ही भारत – नेपाल के सीमा क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है।मंगलवार से ही ड्रोन कैमरों से सीमावर्ती क्षेत्रों की निगरानी तेज कर दी गई है।संवेदनशील इलाकों में पुलिस की कड़ी नजर है,सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं।मिश्रित आबादी वाले सिमाई क्षेत्रों में पुलिस और एस एस बी के सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया।सोशल मीडिया नेटवर्क पर भी पुलिस की कड़ी नजर है।भारत – नेपाल अंतरराष्ट्री सीमा से सटे गांवों में गश्त करने के निर्देश पुलिस मुख्यालय से दिए गए हैं।
जिसमें सीमा से सटे संवेदनशील/अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने,सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी करने,हर संदिग्ध एवं बाहरी व्यक्तियों की गहन अध्ययन एवं नजर रखने के विशेष निर्देश दिए गए हैं।महराजगंज में भारत की 84 किमी. की खुली सीमा पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से लगती है।सीमा क्षेत्र से सटे संवेदनशील गांवों में कस्टम,पुलिस और एस एस बी जवान संयुक्त पेट्रोलिंग करते हुए,चीफ पॉइंट्स पर नाकेबंदी कर हर आने जाने वालों की गहनता से जांच कर रहे हैं।मंगलवार की दोपहर नौतनवा सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी,सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस, एस.एस.बी.के जवान कोतवाली क्षेत्र की सीमा के चीफ पॉइंट्स पर नाकेबंदी कर नेपाल से भारत की ओर आने वाले वाहनों की गहन जांच की।सीमावर्ती क्षेत्र की पगडंडियों पर बसे श्यामकाट, एस.एस.बी. रोड,बस स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थानों पर संयुक्त रूप से जांच की गई,तथा कुछ संदिग्ध वाहनों की गहन जांच की गई।इतना ही नहीं दोनों देशों की खुली सीमा को पार कर आवागमन करने वाले यात्रियों को भी रोक कर पूछताछ की गई।पगडंडियों पर विशेष निगरानी बरती जा रही है।सीमा पर इंट्री के दौरान किसी को भी कोई दिक्कत नही हो,इसका भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है।
सोमेंद्र मीना पुलिस अधीक्षक महराजगंज:
जिले में होने वाले प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है,सीमावर्ती क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों में पुलिस, एस.एस.बी.जवान संयुक्त पेट्रोलिंग कर रहे हैं। सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरों से सीमावर्ती क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया नेटवर्क पर पुलिस की तेज नजर है।जिले में शांति व्यवस्था कायम है।जरूरत मुताबिक फोर्स बढ़ाने का भी निर्देश जारी किया गया है।पुलिस अराजकतत्वों से सख्ती से निपटेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट:सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Mon.9670089541.
महराजगंज

















Leave a Reply