महराजगंज में शांति और सुरक्षा का संदेश लेकर पहुंची रैपिड एक्शन फोर्स
महराजगंज
Beauro Reporte : शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
महराजगंज जनपद में शांति और सुरक्षा तथा सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से, रैपिड एक्शन फोर्स के जवान पहुंचे
R.A.F. यानी रैपिड एक्शन फोर्स के जवान पांच दिवसीय परिचितीकरण कार्यक्रम के तहत जिले में शिरकत किए हैं
R.A.F. के 91वीं बटालियन के ए जवान मंगलवार को महराजगंज पहुंचे हैं
जो महराजगंज पुलिस के साथ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करेंगे
मंगलवार की शाम सिंदुरिया थाना, सदर कोतवाली तथा बुधवार को घुघली थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च कर, आम जनता को शांति, सुरक्षा और सौहार्द तथा विश्वास का संदेश दिया
R.A.F. के फ्लैग मार्च का मूल उद्देश्य है कि -, आपात स्थिति में टिम को किसी भी तरह की मार्ग दुर्बलता या भौगोलिक स्थिति की कमी ना हो
R.A.F. ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से क्षेत्र की संवेदनशीलता का जायजा भी लिया
रैपिड एक्शन फोर्स के 91वीं बटालियन के कमांडेंट जितेंद्र कुमार ओझा के निर्देशन में, जवान स्थानीय पुलिस के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया