रिपोर्टर सुधीर गोखले
सांगली जिले से
… आखिर रानी चेन्नम्मा एक्स्प्रेस को सांगली से लोकसभा सांसद संजय पाटील ने दिखाई हरी झंडी
मिरज जंक्शन से बेंगलुरु जाने वाली रानी चेन्नम्मा एक्स्प्रेस आखिरकार सांगली से छोड दि गई । कल सांगली के लोकसभा सांसद संजय पाटील ने रेल गाडी को हरी झंडी दिखाई । यह ट्रेन हमेशा मिरज से रवाना होती थी ओर सांगली के रेल यात्री यो को सांगली से मिरज आना पडता था । इस बात को लेकर सांगली के सांसद संजय पाटील नागरी हक्क संगठन के सतीश साखलकर के साथ विविध रेल प्रवासी संगठन नो ने रेल विभाग को इस ट्रेन को सांगली से छोड़े जाने के लिये बहोत बार पत्र लिखे अधिकारी यो की भेंट लेकरं बिनती कि । सांगली के कई नागरिक अपने कामों से अपने रोजगार के लिये बैंगलोर स्थित हुये है । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को दिल्ली मे सांसद संजय पाटिल ने इस ट्रेन के लिये बार बार बिनति कि नागरिक ओर रेल यात्री यो कि समस्या समजा दि कि यह रेल सांगली से शुरू होना कितना जरूरी है । आज बहोत दिन बाद आखिरकार रेल विभाग ने इस सांगली बंगलोर रानी चन्नमा को मंजूरी दि सांगली में रेल स्थानक से सांसद संजय पाटील के साथ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष शरद शहा सतीश साखलकर डॉ दिलीप पटवर्धन अरविंद तांबवेकर के साथ रेल विभाग के अधिकारी ओर रेल यात्री बंदी संख्या मे उपस्थित थे ।