Advertisement

श्रावस्ती : जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों का दल एस०एस०बी० 62वीं वाहिनी भिनगा के उप कमांडेंट निरुपेश कुमार के साथ सिरसिया के सुईया पहुंचा।।।

www.satyarath.com

००रिपोर्टर श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग००

satyarath.com

श्रावस्ती जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों का दल एस०एस०बी० 62वीं वाहिनी भिनगा के उप कमांडेंट निरुपेश कुमार के साथ सिरसिया के सुईया पहुंचा। इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय नवसारी, गुजरात व श्रावस्ती के 45 छात्र शामिल रहे। छात्रों ने नेपाल सीमा स्थित एसएसबी के सीमा चौकी सुईया जाकर जवानों के रहन-सहन व कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद छात्रों ने सीमा स्तंभ संख्या 633/07 से 634 तक भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा का भ्रमण किया। इस दौरान एस०एस०बी० जवानों ने उन्हें विभिन्न प्रकार के सीमा स्तंभों, चेकपोस्ट व सीमा चौकी का भ्रमण कराया। उप कमांडेंट ने कहा कि हमारे जवान चुनौतियों के बीच अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। इस दौरान हथियारों की प्रदर्शनी लगाकर छात्रों को उनके बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर उन्हें नशामुक्त भारत अभियान, साइबर सुरक्षा, स्वच्छ भारत अभियान एवं एसएसबी में भर्ती होने के बारे में बताया गया।

इस दौरान निरीक्षक जिया लाल, सहायक उपनिरीक्षक नरेश कुमार, शिक्षक केके सिंह, स्नेहिल सिंह, कंचन व शकुंतला सहित एसएसबी के जवान शिक्षक व छात्र मौजूद रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!