खंडार रिपोर्टर भगवान शर्मा जिला सवाईमाधोपुर राजस्थान
दिव्यांगजन के आवेदन होल्ड होने की स्थिति में स्वावलंबन पोर्टल पर करें पंजीयन, आवश्यक होगा यूडी आईडी कार्ड

सवाई माधोपुर:निदेशालय विशेष योग्यजन के निर्देशानुसार ऐसे सभी दिव्यांगजन जिनके आवेदन दिव्यांगजन पंजीयन पोर्टल पर होल्ड की स्थिति में हैं, उन्हें भारत सरकार के स्वावलंबन पोर्टल (www.swavlambancard.gov.in) पर यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडी आईडी) कार्ड के लिए पंजीकरण कराना आवश्यक है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सवाई माधोपुर की उप निदेशक मीना आर्य ने बताया कि यह पंजीकरण निकटतम ई-मित्र केंद्र अथवा जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ई-मित्र केंद्र पर करवाया जा सकता है।

पंजीकरण के बाद आवेदक को निर्धारित चिकित्सकीय कक्ष में जाकर चिकित्सा परीक्षण कराना होगा। परीक्षण उपरांत प्रमाण पत्र ई-मित्र के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, जिसके आधार पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रमाणीकरण कर यूडी आईडी कार्ड जारी करेंगे। कार्ड का प्रिंट आवेदक ई-मित्र के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं तथा कल्याणकारी योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के लिए चिकित्सकीय प्रमाण पत्र के आधार पर यूडी आईडी कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। यह कार्ड केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने समस्त पात्र दिव्यांगजन से अपील की है कि वे शीघ्रातिशीघ्र स्वावलंबन पोर्टल पर पंजीकरण कर आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कराएं, ताकि उन्हें विभागीय लाभों से वंचित न होना पड़े।

















Leave a Reply