Advertisement

सरपंच व उप सरपंच ने किया शासकीय भूमि पर कब्जा

लोकेशन बड़नगर
रिपोर्टर नितिन पंड्या

सरपंच व उप सरपंच ने किया शासकीय भूमि पर कब्जा

बड़नगर। सरपंच व उपसरपंच को ग्रामीण जनता अपना अमुल्य वोट देकर उन्हें अपने गांव के मुखिया के रुप मे चुनते है ताकि व शासकीय योजनाओं और सरकारी सुविधाओं को जनता तक पहूंचाएंे, लेकिन जब यह मुखिया जनप्रतिनिधी ही शासकीय भूमि पर अवैध रुप से कब्जा कर सरकार की साख पर बट्टा लगाने का कार्य करने लग जाए तो प्रषासन मे बैठे जिम्मेदारों को उन पर कार्यवाही करना चाहिए ऐसा ही एक मामला बड़नगर तहसील की ग्राम पचंायत चिरोला के सरपंच व उपसरपंच सामने आया है जिन पर प्रषासन की कार्यवाही की दरकार है। दरअसल ग्राम चिरोला निवासी आनंदीलाल पिता धुल जी शर्मा ने नायब तहसीलदार टप्पा खरसोदकलॉ को एक षिकायती आवेदन दिया गया है जिसमे उसने बताया कि, ग्राम पंचायत चिरोला के वर्तमान सरपंच विजय पिता मुकेष राठौर तथा उप सरपंच दिनेष पिता किषनलाल पाटीदार द्वारा ग्राम चिरोला मे शासकीय भूमि पर अवैध रुप से कब्जा कर रखा है। जिसमे कुछ हिस्से मे मकान बना लिये है तथा बाकी भूमि मे फसल बोकर उसका लाभ ले रहा है। जबकि, सरपंच व उपसरपंच गांव के सक्षम किसान है। जिनके नाम से गांव मे भूमि स्थित है जिसका राजस्व रिकार्ड मे नाम दर्ज हैं। उक्त दोनो व्यक्ति सरंपच व उपसरपंच जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधी है जिन्हें जनता ने अपना प्रतिनिधी बनाया है ताकि वह ग्रामीण जनता की परेषानी व तकलीफों को सरकार तक पहूंचा कर उनका निराकर करें तथा सरकार की महत्वपूर्ण व भावी योजनाओं का लाभ ग्रामीण जनता को दिलवा कर सरकार के उद्देष्यों को पूरा करने मे अपनी भूमिका निभाते है, लेकिन यहां खूद जनप्रतिनिधी सरपंच व उपसरपंच ही अपने पद का दुरुपयोग कर रहे है और शासकीय भूमियों पर कब्जा कर भू-माफियाओं की भूमिका निभा रहे है। सरपंच विजय राठौर द्वारा ग्राम चिरोला से सलवा जाने वाले कच्चे रास्ते से लगी हुई रास्ते की करिब 4 बीघा भूमि तथा उपसरपंच दिनेष पाटीदार द्वारा ग्राम चिरोला से भाटपचलाना जाने वाले कच्चे पूराने रास्ते को बंद कर करिब 8 बीघा भूमि पर जबरन अवैध कब्जा कर रखा है। इसके साथ ही उपसरपंच ने हरिजन/आदिवासी की पट्टे की भूमि पर भी अवैध कब्जा कर रखा है। इसके सम्बंध मे पूर्व मे भी आवेदन दिये गये है लेकिन इनके उपर कोई कार्यवाही नही हुई है। उक्त दोनो जनप्रतिनिधी अपने पद का दुरुपयोग कर शासकीय भूमि पर कब्जा कर वहां मकान बनाने व शेष बची भूमि पर खेत कर फसल का लाभ प्राप्त कर रहे है। ऐसी सुरत इन दोनों पर कार्यवाही करते हुए। शासकीय भूमि को इनके कब्जे से मुक्त कराई जावे तथा अपने पद का दुरुपयोग करने के चलते इन्हें इनके पद से तत्काल हटाया जावे। जब सरपंच से फोन पर बात करनी चाहिए उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!