नई दिल्ली – गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला।भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,200 अंक या 1.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,530 और निफ्टी 395 अंक या 1.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,062 पर बंद हुआ। शेयर बाजार में तेजी की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान को माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत ट्रेड डील के तहत अमेरिकी सामानों पर जीरो टैरिफ ऑफर कर रहा है।
लार्ज-मिड और स्मॉलकैप सभी में खरीदारी
बाजार में लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी का ट्रेंड देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 394 अंक या 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,530 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 92 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,239 पर था।
एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक दे ने कहा कि कंसोलिडेशन ब्रेकआउट के बाद निफ्टी के 25,690 के स्तर पर पहुंचने की संभावना है। गिरावट की स्थिति में 24,400 एक मजबूत सपोर्ट होगा।
किन सेक्टरों में आई ज्यादा तेजी
निफ्टी के करीब सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा और कमोडिटी सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे।
सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, अदाणी पोर्ट्स, इटरनल (जोमैटो), मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, टाइटन, एमएंडएम, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स थे।
कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी
बीएसई बेंचमार्क में केवल इंडसइंड बैंक लाल निशान में बंद हुआ।
ट्रंप के बयान के अलावा कच्चे तेल की कीमतों में कमी भी शेयर बाजार की तेजी का प्रमुख कारण रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेट क्रूड करीब 3.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.86 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को लाल निशान में हुई थी। सुबह 9:39 पर सेंसेक्स 368 अंक या 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,962 और निफ्टी 98 अंक या 0.40 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,568 पर था.
शेयर बाजार में तेजी की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान को माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत ट्रेड डील के तहत अमेरिकी सामानों पर जीरो टैरिफ ऑफर कर रहा है। बाजार में लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी का ट्रेंड देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 394 अंक या 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,530 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 92 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,239 पर था। एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक दे ने कहा कि कंसोलिडेशन ब्रेकआउट के बाद निफ्टी के 25,690 के स्तर पर पहुंचने की संभावना है। गिरावट की स्थिति में 24,400 एक मजबूत सपोर्ट होगा।
निफ्टी के करीब सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा और कमोडिटी सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे। सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, अदाणी पोर्ट्स, इटरनल (जोमैटो), मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, टाइटन, एमएंडएम, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स थे। बीएसई बेंचमार्क में केवल इंडसइंड बैंक लाल निशान में बंद हुआ। ट्रंप के बयान के अलावा कच्चे तेल की कीमतों में कमी भी शेयर बाजार की तेजी का प्रमुख कारण रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेट क्रूड करीब 3.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.86 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को लाल निशान में हुई थी। सुबह 9:39 पर सेंसेक्स 368 अंक या 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,962 और निफ्टी 98 अंक या 0.40 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,568 पर था।
आज शुरुआती कारोबार में बाजार लाल निशान में था और लंबे समय तक नेगेटिव में ही ट्रेड करता रहा। हालांकि, दोपहर 1 बजे के आसपास जब ये हरे निशान में आया तो इसने अपनी तेजी को अंत तक बनाए रखा और आखिर में बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 1200.18 अंकों (1.48%) की तेजी के साथ 82,530.74 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई की निफ्टी 50 इंडेक्स भी आज 395.20 अंकों (1.60%) की शानदार बढ़त के साथ 25,062.10 अंकों पर बंद हुआ।
टाटा मोटर्स के शेयरों में धमाकेदार तेजी
गुरुवार को सेंसेक्स की 30 में से 29 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए और 1 कंपनी का शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह, आज निफ्टी 50 की 50 में से 49 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की 1 कंपनी का शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। जबकि, एक कंपनी का शेयर बिना किसी गिरावट के बंद हुआ। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टाटा मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा 4.16 प्रतिशत की बढ़त और इंडसइंड बैंक के शेयर 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
एचसीएल टेक, अडाणी पोर्ट्स में बड़ी बढ़त
आज हरे निशान में बंद होने वाली सेंसेक्स की बाकी कंपनियों में एचसीएल टेक (3.37 प्रतिशत), अडाणी पोर्ट्स (2.60 प्रतिशत), एटरनल (2.36 प्रतिशत), मारुति सुजुकी (2.17 प्रतिशत), रिलायंस इंडस्ट्रीज (2.07 प्रतिशत), एशियन पेंट्स (2.04 प्रतिशत), आईसीआईसीआई बैंक (1.88 प्रतिशत), अल्ट्राटेक सीमेंट (1.62 प्रतिशत), भारती एयरटेल (1.61 प्रतिशत), सनफार्मा (1.55 प्रतिशत), टेक महिंद्रा (1.48 प्रतिशत), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.36 प्रतिशत), टाटा स्टील (1.32 प्रतिशत), इंफोसिस (1.30 प्रतिशत), लार्सन एंड टुब्रो (1.22 प्रतिशत), पावरग्रिड (1.20 प्रतिशत) के नाम शामिल हैं।
एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस में भी तेजी
इनके अलावा, आज एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.20 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.17 प्रतिशत, प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.12 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.00 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 0.92 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.91 प्रतिशत, टीसीएस 0.89 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.81 प्रतिशत, आईटीसी 0.73 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 0.66 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
निवेशकों ने 5.10 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 15 मई को बढ़कर 439.99 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 14 मई को 434.89 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 5.10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 5.10 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।