हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव हरोड़ा में एक प्लास्टिक के बैग में मिले गोवंश के अवशेष

मामला सिंभावली थाना : क्षेत्र के गांव हरोड़ा का है जहां गोवंश की हत्या कर उसके अवशेष नहर में बहाने की नीयत से फेके गए लेकिन पानी कम होने के कारण वह आगे नहीं बह सके जिसकी सूचना विश्व हिंदू महासंघ जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा को मिली तत्काल मौके पर जाकर पुलिस को सूचना दी वहा पुलिस ने जांच कर गोवंश के अवशेष को गड्ढा खुदवा कर दबा दिया गया तथा मामले को जल्द खोलने का आश्वासन दे पुलिस ने करवाई शुरू कर दी है जहां सैकड़ो के तादात में ग्रामीण एकत्र हो गए अवशेषों को देखकर लगता था कि रात्रि में ही गौवंश की हत्या की गई है ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अन्य आवारा गोवंश भी एक-एक कर गायब होते जा रहे हैं
सिद्धार्थ न्यूज़ प्रदीप रावत रिपोर्टर














Leave a Reply