Advertisement

माचलपुर – नाराज जनता कर रही आंदोलन की तैयारी

ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश

राजगढ़ चिकित्सालय में महिला चिकित्सक की कमी बताकर किया,माचलपुर की महिला चिकित्सक को खुजनेर अटैच

माचलपुर: नगर के स्वास्थ केंद्र का और यहां की जनता का तो भगवान ही मालिक है! इसे जनप्रतिनिधि की कमजोरी कहे तो भी अतिशयोक्ति नही होगी !

कैसे हुआ सारा खेल 25 अप्रैल को माचलपुर पदस्थ महिला चिकित्सक पायल पाटीदार ने माचलपुर स्वास्थ केंद्र के प्रभारी डाक्टर भारत लाल शाक्य द्वारा अपने साथ की गई बदतमीजी की शिकायत वरिष्ठ अधिकारीयो से की थी जिसमे संबंधित डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय मामले को सलटाने में ज्यादा रुचि दिखाई ओर जिला चिकित्सा और स्वास्थ अधिकारी किरण वाडिया ने माचलपुर पदस्थ डाक्टर पायल को राजगढ़ चिकिसालय अटैच कर दिया!

जिसका आदेश 3 मई को निकाला गया जिसमे तत्काल प्रभाव से लागू होने की बात कही !
जिले की प्रमुख अधिकारी किरण वाडिया से बात करने पर उनके द्वारा जिला चिकित्सालय में महिला चिकित्सक ना होने से कुछ समय व्यवस्था बनाने की बात कही थी!

कहानी में नया मोड़ तो तब आया जब डॉक्टर वाडिया द्वारा अपने ही आदेश को संशोधित करते हुए 6 मई को नया आदेश निकाला गया जिसमे राजगढ़ जिला चिकित्सालय में अपना काम संभाल रही डाक्टर पायल पाटीदार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुजनेर में अपनी चिकित्सीय सेवाए देने हेतु आदेशित किया गया !

विचारणीय बात तो यह है की क्या तीन दिन में जिला स्वास्थ केंद्र में महिला चिकित्सक की व्यवस्था हो गई या इसका उद्देश्य सिर्फ माचलपुर स्वास्थ केंद्र की व्यवस्था बिगड़ना था या कुछ और क्योंकि माचलपुर स्वास्थ केंद्र की एक मात्र महिला चिकित्सक को राजगढ़ के नाम पर खुजनेर अटैच करने को कही ना कही क्षेत्रीय जनप्रतिंधियों की जनता की के प्रति असंवेदनशीलता भी नजर आती है!

नगर की जनता कर रही आंदोलन की तैयारी

माचलपुर नगर की जनता में पदस्थ डॉक्टर के इस रवैया को देखते हुए भारी आक्रोश नजर आ रहा है । नगर की जनता का कहना है कि हमें एक महिला डॉक्टर की आवश्यकता है और डाक्टर भारत लाल शाक्य का ट्रांसफर कर नए डॉक्टर को यहा पदस्थ किया जाएं।

यह बात नगर के स्थानीय ग्रुप और सोशल मीडिया के माध्यम से देखने में आया है। नगर की जनता विभाग की इस दोगली और लचीलेपन को देखते हुए जल्द ही सड़को पर आकर आंदोलन करने की तैयारीक संभावना हो सकती है।

जिला चिकित्सा अधिकारी ने सवाल सुनने के बाद मीटिंग में होने की बात कही!
इनका क्या कहना है!
में बात करता हु सीएमएचओ से
विधायक हजारीलाल दांगी
ऐसा हुआ है तो गलत हुआ है! में कलेक्टर साहब से बात करता हूं!
प्रियव्रतसिंह खींची
पूर्व विधायक ऊर्जा मंत्री

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!