Advertisement

सीधी-सिंगरौली के होनहार बेटे ओम चतुर्वेदी ने हाई स्कूल परीक्षा में 500 से 482 अंक प्राप्त कर बढ़ाया जिले का गौरव

सीधी-सिंगरौली के होनहार बेटे ओम चतुर्वेदी ने हाई स्कूल परीक्षा में 500 से 482 अंक प्राप्त कर बढ़ाया जिले का गौरव

 

बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाकर जिले में श्री गणेश विद्यालय सीधी के शिक्षकों एवं अपने माता-पिता का बढ़ाया मान

संवाददाता, विद्या साहू

सिंगरौली/- होनहार बिरवान के होत चिकने पात कहावत को आज सिंगरौली जिले की बेटा ओम चतुर्वेदी ने चरितार्थ कर दिया। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं कक्षा की परीक्षा में सिंगरौली जिले के देवसर तहसील के खड़ौरा गांव के प्रतिभाशाली छात्र ओम चतुर्वेदी ने 500 में से 482 अंक प्राप्त कर पूरे सीधी/सिंगरौंली जिले में स्थान प्राप्त किया है। ये ओम के कड़ी मेहनत,अनुशासन और समर्पण का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
ओम की यह उपलब्धि न केवल उनके माता-पिता और शिक्षकों के लिए गौरव की बात है,बल्कि सम्पूर्ण सिंगरौली और सीधी के लिए भी प्रेरणास्पद है। उनकी इस सफलता से यह सिद्ध होता है कि लगन, आत्मविश्वास और सतत प्रयास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। बेटा ओम को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं! ईश्वर से प्रार्थना है कि वे इसी तरह निरंतर प्रगति करती रहें,नए आयाम स्थापित करें और अपने माता-पिता, समाज तथा देश का नाम रोशन करें।
सीधी-सिंगरौली जिले के मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं कक्षा की परीक्षा 500 में से 482 अंक प्राप्त कर जिले की प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाली श्री गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमहा सीधी में पढ़ाई कर खड़ौरा के छात्र ओम चतुर्वेदी,500 में से 482 अंक प्राप्त करने वाले छात्र प्रवीण्य सूची में स्थान बनाने वाले छात्र 500/482 अंक प्राप्त कर प्रवीण्य सूची में अपना नाम दर्ज कराने वाले छात्र के अभिभावकों ने पुष्पगुच्छ एवं आशीर्वाद देकर सम्मानित किया। वही विद्यालय परिवार की तरफ से प्राचार्य जे.एन मिश्र ने कहा की छात्र की सफलता का श्रेय उसकी कड़ी मेहनत और पढ़ाई के प्रति समर्पण और दृढ़ आत्मविश्वास को जाता है। विद्यालय प्रबंधन ने उसके उज्जवल भविष्य का कामना की। वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुष्पराज मिश्र,एस भट्ट,ए.के नवैत,प्रकाश श्रीवास्तव सतीश तिवारी,विनायक पांडेय, भूपेंद्र शुक्ला और प्रदीप मिश्रा समेत शिक्षक सौरभ द्विवेदी समस्त शिक्षक और और सहपाठी सभी इसको उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं। वही प्रबंधन की तरफ से प्राचार्य सहित शिक्षकों ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष प्रदान किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!