Advertisement

सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने 07.45 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित एक को किया काबू

सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने 07.45 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित एक को किया काबू

रिपोर्टर इंद्रजीत
 कालावाली हरियाणा


पुलिस अधीक्षक डबवाली निकिता खट्टर आईपीएस के निर्देशानुसार व संदीप धनखड़ उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व में डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने गांव जगमालवाली से 07.45 ग्राम हेरोइन व असल तस्कर सहित एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । पकड़े गये आरोपी की पहचान गुरजिंद्र उर्फ बेअन्त सिंह पुत्र गुरतेज सिंह उर्फ तेजा निवासी जगमालवाली के रूप में हुई है ।

इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए स्टाफ कालांवाली PSI अरविंद ने बताया कि एएसआई मनोहर लाल अपनी पुलिस पार्टी के साथ नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये कालांवाली से जगमालवाली रोड की तरफ निकले ही थे कि एएसआई को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली की गुरजिन्द्र उर्फ बेअन्त सिंह नशीला पदार्थ हेरोइन बेचने का धंधा करता है जो थोड़ी देर मे हेरोइन चिट्टा बेचने के लिए डेरा जगमालवाली रोड की तरफ आएगा । जिस पर ASI ने सूचना को सही मानकर साथी कर्मचारियों को सूचना बारे अवगत करवाकर रेडिगं पार्टी तैयार करके सूचना के अनुसार बताए स्थान कांदिवली -डबवाली रोड से जगमालवाली रोड पहुंचे जो थोड़ी देर बाद गॉव जगमालवाली की तरफ से एक नौजवान लड़का पैदल पैदल आता दिखाई दिया जिसने पास आकर सामने पुलिस पार्टी को देख कर एक दम पीछे मुडकर तेज तेज कदमो से खेतों की तरफ चलने लगा जो ASI ने किसी अपराध का अंदेशा होने पर साथी कर्मचारियों की मदद से व्यक्ति को काबु करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे हेरोइन बरामद होने पर थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । जो पकड़े गए आरोपी गुरजिंद्र उर्फ बेअन्त सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर हेरोइन तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!