“संवाददाता भारत सिंह बदायूं उत्तर प्रदेश”
– मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मंगलवार को इन्वेस्ट यूपी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया व इन्वेस्टर्स के साथ संवाद
– उद्यमियों ने की नो-एंट्री का समय बढ़ाने व अयोध्या के लिए बस चलाने की मांग, डीएम ने दिया सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन,
बदायूँः 12 मार्च को मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मंगलवार को इन्वेस्ट यूपी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया व इन्वेस्टर्स के साथ संवाद कर उनसे कहा की नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बन रहा है। देश व दुनिया के निवेशकों की उत्तर प्रदेश पहली पसंद बन रहा है। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में किया गया। वहीं जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक में उद्यमियों ने नो-एंट्री का समय प्रातः 9ः00 बजे तक करने व अयोध्या के लिए बस चलाने की मांग की। जिस पर डीएम ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन उद्यमियों व व्यापारियों को दिया।जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2031 की महायोजना शासन को प्रेषित कर दी गई है। वहीं उद्यमियों द्वारा अयोध्या के लिए बस चलाए जाने की मांग पर रोडवेज के कर्मी ने बताया कि अयोध्या के लिए बस संचालित है। जिस पर जिलाधिकारी ने रोडवेज कर्मी से कहा कि वह इसको चेक करें व इसका कंफर्मेशन दें।जिलाधिकारी ने बताया कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश देश के प्रथम चार राज्यों में आता है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने जनपद के प्रमुख उद्यमियों संजीव अग्रवाल, प्रतीश गुप्ता व यतेंद्र सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में जनपद में 59 एमओयू हस्ताक्षरित हुए थे जिनकी कुल लागत करीब 1580 करोड रुपए है। उन्होने बताया कि बैठक में स्वरोजगारपरक योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व निवेश मित्र पोर्टल की प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर व्यापार बन्धु की बैठक का आयोजन भी किया गया।वही लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए और कहा कि विकसित भारत का विकसित उत्तर प्रदेश बनने की ओर उत्तर प्रदेश मा0 मुख्यमंत्री के सफल नेतृत्व में अग्रसर है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बहुत बढ़िया है व इन्वेस्टमेंट का माहौल व्याप्त है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनेगा।इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय, पीडी डीआरडीए बलराम कुमार, सहायक आयुक्त खाद्य सीएल यादव सहित अन्य अधिकारी, उद्यमी व व्यापारी मौजूद रहे।