संभल के 33 स्कूलों पर कार्यवाही, निजी किताबें थोपने पर डीएम ने लगाया जुर्माना।
संभल से नाजिम मलिक की रिपोर्ट ।
संभल (मुख्यालय बहजोई),

शहर के निजी विद्यालयों में बुक माफियाओं की संलिप्तता और निजी प्रकाशकों की महंगी पुस्तकें थोपे जाने की शिकायतों पर आखिरकार जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध 33 विद्यालयों के प्रबंधकों को दोषी पाते हुए जिलाधिकारी राजेन्द्र पैसिया ने प्रत्येक पर एक-एक लाख रुपये का जुमार्ना लगाया है। यह कार्यवाही उस समय तेज हुई जब नगर में अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन कर निजी विद्यालयों की मनमानी और वुक माफियाओं से सांठगांठ का आरोप लगाया। जांच में स्पष्ट हुआ कि विद्यालय संचालकों द्वारा निजी प्रकाशकों की महंगी किताबें छात्र-छात्राओं को जबरन खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा था।

डीएम पैसिया ने सभी विद्यालय प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को चेतावनी दी है कि यदि जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक में किसी विद्यालय को शुल्क निर्धारण से अधिक वसूली करते पाया गया, तो उस पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिले में शिक्षा के नाम पर हो रहे इस व्यापारिक दोहन पर प्रशासन की यह सख्ती अभिभावकों के लिए राहत लेकर आई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

















Leave a Reply