Advertisement

डुमरी मंत्री बेबी देवी ने विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास

रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी

मंत्री बेबी देवी ने विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास

डुमरी:महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री सह डुमरी विधायक बेबी देवी ने मंगलवार को डुमरी प्रखंड में लगभग साढ़े चार करोड़ की लागत से बनने वाले दो योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान मंत्री ने लघु सिंचाई विभाग द्वारा लगभग 45 लाख की लागत से बनने वाले गोसाई तिलैया में आहर के जीर्णोद्धार कार्य और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा डुमरी में लगभग 4 करोड़ की लागत से बनने वाले बीडीओ, सीओ और कर्मियों के आवास निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुये मंत्री बेबी देवी ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य की जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना चला कर राज्य सरकार सुदूरवर्ती गांवों में आवागमन की सुविधा बहाल करने के लिए सड़कों का निर्माण कर रही है। वहीं किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए तालाबों और आहर का निर्माण और जीर्णोद्धार करवा रही है। आहर का जीर्णोद्धार होने पर गोसाई तिलैया के किसानों को सिंचाई में सुविधा होगी।मौके पर एसडीएम शहजाद परवेज बीडीओ अन्वेषा ओना सीओ शशिभुषण वर्मा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, प्रमुख उषा देवी उप प्रमुख उपेन्द्र महतो,राजकुमार पाण्डेय,बरकत अली आदि उपस्थित थे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!