रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला–गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी
जनप्रतिनिधियों ने डाढ़ी का किया उद्घाटन
डुमरी:प्रखंड के टेंगराखुर्द पंचायत अंतर्गत ग्राम कुल्ही में 15वें वित्त आयोग द्वारा निर्मित डाढ़ी का उद्घाटन
मंगलवार को उषा देवी पंसस मौजीलाल महतो एवं केदार महतो ने फीता काट कर एवं नारियल फोड़ कर किया।बताया जाता है कि करीब डेढ़ सौ वर्ष पूर्व गांव के पूर्वजों द्वारा लकड़ी के लटठो से डाढ़ी बनाया था
जिसकी विशेषता है कि गर्मी के दिनों में ठंडा पानी एवं ठंड के दिनों में गर्म पानी मिलता है,अब नये निर्मित
डाढ़ी से कुल्ही के सैकड़ों किसानों को शुद्ध पीने,नहाने एवं सिंचाई के लिए उपलब्ध होगा।इस दौरान प्रमुख के प्रतिनिधि गुलाब यादव,परमेश्वर महतो,भोला महतो, डेगलाल महतो,टिपनारायण महतो,संतोष महतो,भीम महतो,सुनील कुमार,सचिन कुमार,विश्वनाथ महतो, मेघलाल महतो,खूबलाल महतो,नागेंद्र कुमार,गीता देवी हुलसी देवी,अंजली देवी,खागीय देवी,ममता देवी,रीना देवी,बबीता देवी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।














Leave a Reply