पाटन राधनपुर
संतालपुर: चरणका सोलर पार्क में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से सोलर पैनल समेत वायरिंग जलकर खाक
पाटन जिले के संतलपुर तालुका के चरणका सोलर प्लांट पार्क में टाटा के पच्चीस मेगावाट के प्लांट के सोलर प्लेट के नीचे लगे प्लांट में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे प्लांट में आग लग गई. जिससे कंपनी में लगे सोलर मॉड्यूल और वायरिंग क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.वहीं चरंका सोलर पार्क में फायर फाइटर की सुविधा नहीं होने के कारण संतालपुर से फायर फाइटर को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया.
रिपोर्टर गोवाभाई अहीर पाटन


















Leave a Reply