Advertisement

इंदौर-एटीएम काटने वाले तीन सदस्य पकडे गए

http://satyarath.com/

इंदौर
संवाददाता हेमन्त नागझिरिया
विधानसभा राजपुर

एटीएम काटने वाले पकडे गए

– इंदौर क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुए एटीएम कटिंग करने वाली गुजरात की अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पकड़े गए आरोपी भरुच (गुजरात) मे 03 लाख रुपये और नंदूरबार( महाराष्ट्र) में 26 लाख 23 हजार रुपयो की एटीएम कटिंग की घटना को अंजाम दे चुके थे और इंदौर में भी एटीएम की कटिंग करने की फिराक में लगे हुए थे वही गैंग का मुख्य सरगना सलीम हरियाणा की मेवात गैंग के गुर्गो को फ्लाईट से बुलवाकर ए टी एम कटिंग की घटना को अंजाम दिया करते थे पुलिस ने आरोपीयो के कब्जे से 02 लग्जरी कारे एंव एटीएम कटिंग करने के औजार एंव कुछ नगदी रुपये पुलिस ने जब्त किए है

विओ – सलीम खांन गैंग का मुख्य सरगना है ओर जनवरी माह में सलीम और नदीम ने मिलकर हरियाणा के इमरान उसके साथियो को बुलवाकर भरुच में एटीएम कटिंग की घटना को अंजाम दिया था ,जिसमें आरोपियो को 03 लाख रुपये मिले थे जो आरोपियो ने आपस में बांट लिये थे ,उसके बाद आरोपीगण वहां से दिल्ली भाग गये थे ,उक्त घटना के कुछ दिनो बाद में सलीम खांन उक्त गैंग को लेकर ही नंदूरबार महाराष्ट्र पहुचा था जहां पर रेकी करने के बाद एक एटीएम कटिंग की घटना को अंजाम दिया था जिसमें आरोपियो को 26 लाख 23 हजार 700 रुपये मिले थे जो आरोपियो ने आपस में बाट लिये थे, बाद वहां से भाग कर आरोपीगण दिल्ली चले गये थे , उसके बाद आरोपियो ने धनबाद ( झारखण्ड ) में एटीएम कटिंग घटना करने की योजना बनाई थी परन्तू गैंग का एक सदस्य लियाकत को दिल्ली पुलिस ने पकड लिया था तो वहां से भाग कर गैंग का सरगना सलीम खांन अपने दोस्त आमीर जो इन्दौर में रहता था उसके कमरे पर आ गये थे जो पिछले दो दिनो से यही पर रुके हुए थे बहरहाल पुलिस पकड़े गए आरोपीयो से पूछताछ कर रही है

निमिष अग्रवाल , डीसीपी क्राइम

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!