रवि मलिक
सत्यार्थ न्यूज
शामली
सीएए की अधिसूचना जारी होते ही शामली में बढ़ाई गई सुरक्षा तीन ज़ोन 11 सैक्टरो में बंटा जिला
शामली केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सोमवार शाम को सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई जिसके बाद जनपद में सुरक्षा बढ़ा दी गई सुरक्षा के मद्देनजर जनपद को 3 ज़ोन 11 सैक्टरो में बाट दिया गया मुख्य चौराहों, धार्मिक स्थलों, संवेदनशील इलाकों में पुलिस के साथ पीएसी बल को भी लगाया गया है।
कैराना, कांधला व झिंझाना में कड़ी सुरक्षा
नागरिकता संशोधन कानून की अधिसूचना जारी होते ही जनपद पुलिस हाई अलर्ट पर है सुरक्षा के मद्देनजर कैराना, कांधला व झिंझाना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं खुद एएसपी संतोष कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ झिंझाना में गस्त किया। अराजकता फ़ैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कि चैतावनी भी दी गई।
इंटरनेट मीडिया पर कड़ी नजर
सीएए की अधिसूचना जारी होते ही पुलिस इंटरनेट मीडिया पर भी कड़ी नजर रख रही है साइबर थाना, साइबर सेल इंटरनेट पर नजर रख रही है भड़काऊ पोस्ट, धार्मिक पोस्ट करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई है।।