Advertisement

वाराणसी : राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी 12 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

www.satyarath.com

अंकुर कुमार पाण्डेय

रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज

वाराणसी: 

11.03.2024

“अटल चौक के नाम से जाना जाएगा संदहा चौक’ केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने वाराणसी-चंदौली में राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी 12 परियोजनाओं का किया शिलान्यास “

satyarath.com

वाराणसी/चंदौली। शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में वाराणसी गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रिंगरोड चौराहे के समीप आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी 12 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिसकी लागत 23 करोड़ आठ लाख रुपये है। शिलान्यास के क्रम में एन एच 29 पर संदहा चौराहे का नामकरण अटल चौक किया गया।केन्द्रीय मंत्री डॉ० महेंद्र नाथ पाण्डेय ने सोमवार को अटल चौक की आधारशिला रखते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल जी के सिद्धांत एवं नीतियों पर अटूट विश्वास एवं आस्था रखती है। आज अपने लोकसभा क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल संदहा चौराहे को अटल जी को समर्पित कर उनके नाम से बनने जा रहे इस चौक का शिलान्यास कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यह चौक हमें सदैव अटल जी के प्रेरणादायी व्यक्तित्व का आभास कराता रहेगा। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री ने शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में एन 29 पर उमरहां बाजार, रिंग रोड फेज 1 पर हरिहरपुर तथा ऐढ़े में फुट ओवरब्रिज की भी आधारशिला रखी।अजगरा विधानसभा के गौरा उपरवार में बनेगा सर्विस रोड के साथ फुट ओवरब्रिज वाराणसी गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौबेपुर के पास गौरा-उपरवरा जो राजमार्ग के निर्माण के समय से ही दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र बनता जा रहा था। ओवरस्पीडिंग एवं अन्य कारणों से हुई मार्ग दुर्घटनाओं में जहां लोगों को जनहानि तथा दर्जनों लोगों को गम्भीर चोटों के कारण परेशानी उठानी पड़ रही थी, आज वहां 400 मीटर सर्विस रोड तथा फुट ओवरब्रिज का शिलान्यास केन्द्रीय मंत्री व सांसद ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!