राघौगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री राहुल वत्स जी ने नेतृत्व में प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी को सौंपा गया ज्ञापन।
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी

नारायणपुरा शक्कर कारखाने की बकाया राशि भुगतान कर पुनः चालू करवाने, भोड़नी निवासी श्री राम यादव को राजनैतिक षडयंत्र के तहत झूठे प्रकरण में फंसाने की निष्पक्ष न्यायिक जांच, केवट पिता पुत्र दोहरे हत्याकांड व जुझार सिंह राजपूत हत्याकांड की संयुक्त न्यायिक जांच एवं पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि देने, पीपलखेड़ी चौराहे पर क्रांतिकारी भगवान टंट्या मामा की प्रतिमा अनावरण की जल्द अनुमति दिलवाने, पगारा टोल पर राघौगढ़ नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी वाहनों को टोल मुक्त करने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन।
आज राघौगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री राहुल वत्स जी नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों सहित विभिन्न विषयों को प्रभारी मंत्री के संज्ञान में लाकर कार्रवाई की मांग की।

इस अवसर पर श्री राहुल वत्स जी ने कहा कि आरोन जनपद के ग्राम भोड़नी के पूर्व सरपंच श्री राम यादव जी को राजनैतिक षडयंत्र के तहत झूठे आपराधिक प्रकरण में फंसाया जा रहा है, हम इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग करते है ताकि श्री राम यादव और उनके परिवार को न्याय मिल सके।
इसके साथ नारायणपुरा शक्कर कारखाने को दोबारा शुरू करने का प्रयास माननीय श्री कमलनाथ जी की सरकार के समय हुए तब माननीय श्री जयवर्द्धन सिंह जी के प्रयासों से शक्कर कारखाने पर बकाया 15 करोड़ रुपए में से 10 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है, शेष 5 करोड़ रुपए का भुगतान कर शक्कर कारखाना पुनः शुरू किया जाएं।
वार्ड नं 3 से पार्षद श्री श्री लाल कुशवाह जी ने भी मांग की कि विगत वर्ष राघौगढ़ में बकरी चोरी कर पिता पुत्र हत्याकांड में पीड़ित परिवार को राज्य सरकार की ओर से कोई आर्थिक सहायता मुआवजा राशि नहीं मिली है, इसके साथ ही वर्ष 2023 में श्री जुझार सिंह राजपूत जी की बकरी चोरी कर हत्या कर दी गई थी, यह दोनों मामले जुड़े हुए हैं इनकी संयुक्त न्यायिक जांच की जाएं।

इसके अतिरिक्त राघौगढ़ महाविद्यालय को स्नातक से स्नातकोत्तर करने की भी मांग की गई, नल जल मिशन के अंतर्गत कार्य पूर्ण न होने का उल्लेख भी किया गया, कुएं, तालाब, बावड़ी का गहरीकरण जीर्णोद्धार करने एवं गर्मियों में ग्राम पंचायतों को जलप्रदाय हेतु टैंकर उपलब्ध कराने की मांग की गई।
खेलों, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारतीय खेल प्राधिकरण की शाखा खोलने एवं आरोन की तर्ज पर अत्याधुनिक स्टेडियम निर्माण करने की भी मांग की गई।
राघौगढ़ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के वाहनों को टोल मुक्त करने एवं टोल मुक्त न होने की दिशा को टोल को राघौगढ़ क्षेत्र की सीमा के बाहर स्थानांतरित करने की भी मांग की गई।
माननीय श्री जयवर्द्धन सिंह जी के प्रयासों से ढ़ाढोन्या पठार, जामनेर पर स्वीकृत नवीन कृषि उपज मंडी को अत्याधुनिक एवं सर्व सुविधा युक्त बनाने के लिए अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराने की मांग की गई।
ग्राम पीपलखेड़ी चौराहे पर अमर शहीद क्रांतिकारी भगवान टंट्या मामा की प्रतिमा अनावरण की शीघ्र अनुमति दिलवाने की मांग की गई।

पशु चोरी, वाहन चोरी के संगठित अपराध का रूप लेने, सफेद नशे के अवैध फलते फूलते कारोबार एवं ध्वस्त कानून व्यवस्था से लेकर लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 3000 रुपए करने एवं नवविवाहिता लाड़ली बहनों को योजना में शामिल करने संबंधी मांगों को भी ज्ञापन में सम्मिलित किया गया है।
इस अवसर पर राघौगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री चंद्रमोहन मीना जी चुन्नू भैया, राघौगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष श्री विजय साहू जी, श्री तिलक सिंह मीना जी, श्री श्री लाल कुशवाह जी, श्री चंद्रशेखर बुनकर जी, श्री अशोक मीना जी, श्री नरेंद्र बीलरबान जी, श्री कुलदीप कश्यप जी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


















Leave a Reply