Advertisement

सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक संपन्न, विभागवार समीक्षा की गई

सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक संपन्न, विभागवार समीक्षा की गई

संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – आज सामान्य सभा तथा सामान्य प्रशासन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती लता बाई तुमड़ाम ने की, उपाध्यक्ष श्री भीमराव वालके सहित सभी सदस्यों की उपस्थिति में कार्यवाही प्रारंभ की गई। बैठक में विभागवार समीक्षा निम्नानुसार संपन्न हुई—
बैठक में विद्युत विभाग द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी सभापतियों को दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा संबंधी योजनाओं तथा ग्राम पंचायतों में संचालित सुविधाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
शिक्षा विभाग के विभाग प्रमुख ने फरवरी माह में आयोजित अर्धवार्षिक परीक्षा का उल्लेख किया तथा विभागीय गतिविधियों से संबंधित अन्य जानकारियाँ बैठक में साझा कीं। जलजीवन मिशन विभाग द्वारा नल-जल योजना में स्वीकृत कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। अध्यक्ष श्रीमती लता बाई तुमड़ाम द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में विभाग ने योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्रदान की। उद्यानिकी विभाग ने पौधों की गुणवत्ता सुधारने के उपाय तथा पंजीयन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
वन विभाग के विभाग प्रमुख ने बताया कि बाँस रोपण योजना का लाभ हितग्राहियों द्वारा अपेक्षानुसार नहीं लिया जा रहा है, जबकि यह अत्यंत लाभकारी योजना है। विभाग ने इस योजना सहित अन्य विषयों पर भी विस्तार से जानकारी दी। कृषि विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भी अपनी-अपनी योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की गई। सभा में टेमनीशाहनी एवं सेंदूरजना जलाशय को मत्स्य पालन हेतु 10 वर्ष की लीज पर देने का प्रस्ताव भी रखा गया, जिस पर चर्चा की गई। विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श के पश्चात सामान्य सभा की मासिक बैठक एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक का समापन किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!