चिल्ला। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्कूल चलो अभियान कार्यशाला एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया।खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षण क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु सेवा निवृत्त शिक्षकों को सुखमय एवं दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दी हैं। ब्लॉक सभागार में बुधवार को को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में स्कूल चलो अभियान की कार्यशाला एवं 7 सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी विनोद पटेरिया ने मां सरस्वती के चित्र की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम के आयोजक प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हरवंश श्रीवास्तव एवं मंत्री इंद्रजीत निषाद ने सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों व शिक्षकों का स्वागत किया।शिक्षण सेवा पूर्ण कर चुके अंजना,सुमन श्रीवास्तव,गायत्री साहू,कुसुम शुक्ला,शिवनारायण,शिवविलास,विभा श्रीवास्तव को खंड शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक संघ ने सम्मान के साथ विदाई दी। शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र के सभी शिक्षकों ने विगत वर्षों से अनवरत छात्रों के नामांकन में वृद्धि की है जिससे निश्चित रूप से सरकार द्वारा संचालित स्कूल चलो अभियान को नई ऊर्जा प्राप्त हुई है उन्होंने बताया कि आज समाज में शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने हेतु सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं । क्षेत्रीय विधायक ने सेवानिवृत शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक या गुरु समाज के शिल्पकार होते हैं,उनके कार्य करने की कोई अवधि सीमा नहीं होती,जब तक आप सभी लोग विद्यालय में शिक्षण कार्य करते हैं तब तक केवल स्कूल के बच्चों को पढ़ाते हैं या संबंधित गांव के लोगों का मार्गदर्शन करते हैं । सरकार की व्यवस्थानुसार सेवानिवृत्ति के बाद आपको संपूर्ण समाज एवं अपने कनिष्ठ शिक्षकों के मार्गदर्शन की जिम्मेदारी मिलती है।अपने अनुभव और ज्ञान से समाज को नई राह दिखाने एवं स्वस्थ और सुखमय जीवन हेतु सभी सेवा निवृत्त शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।इस मौके पर धीरेन्द्र गुप्ता,विजेंद्र,जितेंद्र,उदय,भरत, अम्बिका,रामसुफल कश्यप,संतोष सिंह,निकहत,नसीम,मुकुल, उमेश,पूनम यादव,पूजा,संगीता आदि मौजूद रहें।
