आशुतोष गौतम
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटा प्रशासन, डीएम ने ईवीएम वेयरहाउस, स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
हाथरस । आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने ईवीएम वेयरहाउस में डबल लॉक सिस्टम, सी.सी.टी.वी कैमरे, सशस्त्र बलो की तैनाती, अग्निशमन उपकरणों, एमजी पॉलिटेक्निक में स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम तथा मतगणना कक्षों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीनों विधानसभा वार डबल लॉक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया, जो कि संचालित पाये गये। उन्होंने कार्यालय परिसर में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एमजी पॉलीटेक्निक के सामने निर्वाचन हेतु वाहन पार्किंग के प्रयोग के लिये खाली पड़े मैदान का निरीक्षण कर भरे हुए पानी की निकासी हेतु संबंधित को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन, उपजिलाधिकारी सदर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट द्वितीय, प्राचार्य एमजी पॉलीटेक्निक आदि उपस्थित रहे।