मंडावर
साहू समाज की बैठक हुई आयोजित मुकेश साहू बने अध्यक्ष गठित हुई कार्यकारिणी
दौसा – जिले के उपखंड मुख्यालय मंडावर में तेली समाज पिछडा महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एस एन साहू के निर्देशन में रविवार को नगरपालिका क्षेत्र मंडावर के साहू समाज के द्वारा समाज की नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु निर्गुण दरबार मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित की गई
जिसमें समाज के अधिकतम उपस्थित लोगो की मौजूदगी में सर्वसम्मति से मुकेश साहू को अध्यक्ष पद के लिये चुना गया इस दौरान समाज के लोगो में खुशी की लहर देखी गई तथा सभी ने नारे भी लगाये तथा सभी ने नयें मनोनीत अध्यक्ष मुकेश साहू का साफा व माला पहनाकर मुँह मीठा कराया फिर अध्यक्ष मुकेश साहू की अध्यक्षता में समस्त समाज बंधुओ की सर्वसम्मति से शेष कार्यकारिणी का भी गठन किया जिसमें उपाध्यक्ष-विष्णु साहू,महासचिव-शिम्भू साहू,महामंत्री-सियाराम साहू, मंत्री-दीनदयाल साहू व महेन्द्र साहू,कोषाध्यक्ष-महेश साहू,प्रसार मंत्री-रिंकू साहू,सचिव-छोटया साहू को उक्त पदो पर मनोनीत किया गया इस दौरान आगामी माँ कर्मा देवी जयंती को समाज के द्वारा एकजुट होकर धूमधाम से मनाया जाने का निर्णय लिया तथा समस्त मनोनीत पदाधिकारियो का समाज के लोगो व अध्यक्ष मुकेश साहू ने माला व साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया !