सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
जसरासर। अंबेडकर जयंती आज देश भर में आयोजित हो रहे हैं कार्यक्रम बाबा साहब अंबेडकर के योगदान को किया जा रहा है याद ग्राम बीदासरिया में’भारत रत्न’ एवं भारतीय संविधान के शिल्पी, पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई। बाबा साहब जयंती पर प्रदेश महामंत्री (श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ राजस्थान)सोहनलाल मेघवाल कहा भीम राव अंबेडकर ने नारा दिया था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। इस नारे से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वे एक महान व्यक्तित्व के धनी होने के साथ-साथ एक महान समाज सुधारक भी थे। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश समाज के नव निर्माण में सभी को योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर वार्ड पंच श्रवण कुमार लूखा ने कहा “पुराने जूते पहन लो लेकिन नई किताब पढ़ो “ के उद्घोष के माध्यम से “सामाजिक बराबरी और शिक्षा क्रांति” जिस व्यक्ति की कोई बराबरी नहीं कि जा सकती ना शिक्षा (३२ डिग्रिया )में, ना व्यक्तित्व में, उस शख़्सियत का नाम है डॉ भीमराव अम्बेडकर( बाबा साहेब) के प्रबल पैरोकार-संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जन्मजयंती की शुभकामनाएँ दी गई। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत मसूरी पनाराम घनघस, वार्ड पंच श्रवण कुमार लुखा, राशन डीलर रेवन्तराम मेघवाल, निदेशक डॉ बी आर अंबेडकर समाज हित संस्थान बिदासरिया जगदीश प्रसाद जयपाल, लिछमण राम, हड़माना राम, किशन मिस्त्री, देदाराम, कालूराम टेलर सहित कई छात्र छात्र और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब के प्रति अपने भाव प्रकट किए।